चामुंडा मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन आठ माह बाद भी नहीं हुआ टेक ओवर, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Chamunda Temple श्री चामुंडा मंदिर का नवनिर्मित भवन आठ माह बाद भी प्रशासन ने टेक ओवर नहीं किया है। वर्ष 2017 के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक के सौजन्य से अनुमानित साढ़े पांच करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के कार्य को अंजाम देने का करार हुआ था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:40 AM (IST)
चामुंडा मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन आठ माह बाद भी नहीं हुआ टेक ओवर, जानिए क्‍या है पूरा मामला
श्री चामुंडा मंदिर का नवनिर्मित भवन आठ माह बाद भी प्रशासन ने टेक ओवर नहीं किया है।

योल, सुरेश कौशल। श्री चामुंडा मंदिर का नवनिर्मित भवन आठ माह बाद भी प्रशासन ने टेक ओवर नहीं किया है। वर्ष 2017 के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक के सौजन्य से अनुमानित साढ़े पांच करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के कार्य को अंजाम देने का करार हुआ था। आनन-फानन में 2018 के दौरान सुंदरीकरण का कार्य शुरू हुआ और जुलाई 2020 के अंत में सुंदरीकरण का कार्य पूरा तो हो गया। लेकिन आज तक मंदिर प्रशासन ने टेक ओवर नहीं किया, प्रशासन की मानें तो कार्य में कुछ खामियां हैं। यहां बता दें कि इस कार्य के तहत झील सहित पार्क तथा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य हुआ है। जिससे मंदिर परिसर को नया रूप मिला है। बहरहाल प्रशासन कब टेक ओवर करता है यह तो प्रशासन ही जाने। वहीं एडीबी के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया टेक ओवर करने के लिए मंदिर प्रशासन को लिखा गया है डिजाइन के मुताबिक सारा निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें कोई भी खामी नहीं है।

chat bot
आपका साथी