Chamba Fire Incident: डलहौजी के गोली गांव में पांच दुकानें जलीं, अंदर सो रहा ढाबा संचालक भी झुलसा

Chamba Fire Incident जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाले गोली गांव के बाज़ार में मंगलवार तड़के हुए अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं घटना में एक व्यक्ति भी आंशिक रूप से झुलस गया I

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:20 PM (IST)
Chamba Fire Incident: डलहौजी के गोली गांव में पांच दुकानें जलीं, अंदर सो रहा ढाबा संचालक भी झुलसा
डलहौजी के गोली गांव के बाज़ार में मंगलवार तड़के हुए अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गईं।

डलहौजी, संवाद सहयोगी। Chamba Fire Incident, जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाले गोली गांव के बाज़ार में मंगलवार तड़के हुए अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं घटना में एक व्यक्ति भी आंशिक रूप से झुलस गया I प्रारंभिक जांच में आग की यह घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। हालांकि पुलिस व प्रशासन घटना के सही कारणों की जांच व नुकसान के आकलन में जुट गई है I प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली गांव के बाजार में मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे एक स्लेटपोश भवन में स्थि‍त एक दुकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई I

आग लगने का पता सबसे पहले निचली मंजिल पर स्थि‍त ढाबा में संचालक कमल किशोर पुत्र देस राज निवासी गांव लाणी डाकघर गोली सो रहा था I दुकान के अंदर सो रहे कमल किशोर को अचानक कुछ घुटन महसूस हुई जिसपर उसने उठकर देखा तो दुकान की ऊपरी मंजिल सहित पास ही स्थि‍त अन्य दुकानों की ऊपरी मंजिल में भी आग लगी हुई थी I आग लगी देखकर कमल किशोर घबरा गया और उसने शोर मचाकर लोगों को उठाया I

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोग फौरन बचाव कार्य में जुट गए। वहीं पुलिस चौकी बनीखेत व दमकल विभाग को भी सूचना दी गई I पुलिस व दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से आग को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन आग काफी ज्यादा फ़ैल गई थी I काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन इस घटना में एक ढाबा, एक मिठाई की दुकान, एक हार्डवेयर स्टोर, एक टेंट हाउस व एक मोबाइल की दुकान जल गईं। इन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गयाI

प्रभावित कमल किशोर पुत्र देस राज के अनुसार आग की इस घटना में उसके ढाबे के अन्दर रखी करीब 70-80 हजार की नगदी, 15 से 20 हजार रुपये सामान व राशन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया I वहीं  दुकानदार प्रवीण कुमार पुत्र तिलक राज गांव नघुई डाकघर द्रडडा तहसील व जिला चंबा के टेंट हाउस के सामन सहित बिजली का सामान,  डीजे व मोबाइल जलकर राख होने से उसका करीब छह से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है I

जबकि सुभाष चन्द पुत्र पुनु राम गांव तबेला डाकघर गोली के अनुसार उसकी मिठाई की दुकान का करीब पचास हज़ार रुपये का नुक्सान हुआ है I अन्य प्रभावित मुहम्मद बसीम पुत्र जलालदीन निवासी गांव तलेरू डाकघर भलेई के मोबाइल फोन स्टोर में रखे करीब 10 लाख के मोबाइल व अन्‍य सामान जलकर नष्ट हो गया I

इस घटना में प्रभावित कमल किशोर को आग से मामूली रूप से झुलस गया था, जिसका सीएचसी बाथरी में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसकी हालत ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है I

डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि प्रभावितों को फौरी सहायता जारी करने व नुक्सान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौका पर भेज दिया गया है I उन्होंने कहा प्रभावितों की नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगीI

chat bot
आपका साथी