CUHP Entrance Centers: चार राज्यों के 14 परीक्षा केंद्रों में आज होगी सीयू की प्रवेश परीक्षा

CUHP Entrance Centers हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर व स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी। सीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए उतर भारत के चार राज्यों में 14 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:13 AM (IST)
CUHP Entrance Centers: चार राज्यों के 14 परीक्षा केंद्रों में आज होगी सीयू की प्रवेश परीक्षा
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर व स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। CUHP Entrance Centers, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर व स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी। सीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए उतर भारत के चार राज्यों में 14 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें बिलासपुर, चंबा, देहरा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, पालमपुर, शाहपुर, शिमला, ऊना सहित चंडीगढ़, दिल्ली व जम्मू में केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि इससे पहले नाहन में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन वहां अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के चलते केंद्र को रद कर दिया गया और वहां के परीक्षार्थियों को चंडीगढ़ का विकल्‍प दिया गया है।

संस्कृत, पंजाबी, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इन स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। सीयू में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8564 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक कोर्सों में 775 आवेदन, सर्टिफिकेट कोर्स में 11, स्नातकोतर में 7705 तथा पीजी डिप्लोमा में 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उधर सीयू परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए सामग्री केंद्रों में पहुंचा दी गई है। मेरिट में आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

स्नातक कोर्सों में आवेदन

यूजी में बेचलर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत ऑनर्स) में प्रवेश के लिए 86 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बेचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (पेंटिंग) में प्रवेश के लिए 118, फाइन आर्ट्स (स्क्लपचर) में 102, लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साईंसस में 169 तथा साईंस (फिजिक्स ऑनर्स) 300 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स में सर्टिफिकेट इन कश्मीरी लेंग्वेज (शारदा स्क्रीप्ट) में 3, सर्टिफिकेट (गुज्जर हिस्ट्री एंड क्लचर) में 2 तथा सर्टिफिकेट (पंजाबी लेंग्वेज) में 6 आनलाइन आवेदन मिले हैं। पीजी डिप्लोमा

हिंदू स्ट्डीज में 16, योगा स्टडी में 32, आंबेडकर स्टडी में छह, दीनदयाल उपाध्याय स्टडी चेयर में सात, जम्मु-कश्मीर स्टडीज सेंटर में 4 तथा पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज में आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पीजी में आवेदन

मास्ट ऑफ आर्ट्स एजुकेशन में 60, अर्थशास्त्र 217, एजुकेशन 60, अंग्रेजी लेंग्वेज एंड लिट्रेचर 261, हिंदी 176, इतिहास 304, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 119, न्यू मीडिया 61, राजनीतिक शास्त्र 479, पंजाबी 72, संस्कृत 19, सोशोलॉजी 129, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन (स्पेशलाइजेशन इन ट्रेवल एंड टूरिज्म) में 564, कंप्यूटर साइंस 68, फाइन आर्ट्स (पेंटिंग) 46, लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस 24, पर्यावरण विज्ञान 455, बोटनी 966, कैमिस्ट्री 904, गणित 716, फिजिक्स 843, जूलोजी 1005, सोशल वर्क 79, एमएफए स्क्लपचर 42 और एमएससी बॉयोइफ्रोमेटिक्स में 96 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी