केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में प्रवेश के लिए 8564 ने किया आनलाइन आवेदन, इन विषयों में दिखाई ज्‍यादा रुचि

Central University Himachal Admission केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के यूजी पीजी सर्टीफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8564 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूजी में 775 आवेदन सर्टिफिकेट कोर्स में 11 पीजी में 7705 तथा पीजी डिप्‍लोमा में 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:05 AM (IST)
केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में प्रवेश के लिए 8564 ने किया आनलाइन आवेदन, इन विषयों में दिखाई ज्‍यादा रुचि
केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8564 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Central University Himachal Admission, केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के यूजी, पीजी सर्टीफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8564 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूजी में 775 आवेदन, सर्टिफिकेट कोर्स में 11, पीजी में 7705 तथा पीजी डिप्‍लोमा में 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूजी में बैचलर ऑफ आर्टस में प्रवेश के लिए 86 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैचलवर ऑफ फाइन आर्टस पेंटिंग में प्रवेश के लिए 118, स्क्लपचर में 102, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंसिज में 169 तथा बैचलर ऑफ साइंस फिजिक्स ऑनर्स में 300 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सर्टिफिकेट कोर्स शारदा स्क्रि‍प्ट में तीन, गुज्जर हिस्ट्री एंड कल्चर में दो तथा पंजाबी भाषा के लिए छह आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पीजी डिप्लोमा में डिप्लोमा इन हिंदु स्टडीज में 16, योगा स्टडीज में 32, अंबेडकर स्टडीज में 6, दीन दयाल उपाध्याय स्टडीज में सात, जम्मू कश्मीर स्टडीज में चार तथा पीजी डिप्लोमा ट्राइबल स्टडीज में आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इसी तरह से मास्टर आर्टस एजुकेशन में 60 आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं। पीजी में मास्टर आनर्स आर्टस इकोनोमिक्स में प्रवेश के लिए 217, एजुकेशन में 60, अंग्रेजी भाषा और साहित्य में 261, हिंदी में 176, हिंस्ट्री के लिए 304, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 119, मास्टर ऑफ आर्टस न्यू मीडिया कम्युनिकेशन में 61, मास्टर ऑफ आर्टस पॉलीटिकल साइंस में 479 व पंजाबी के लिए 72 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह बोले परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा नियंत्रक केंद्रीय विवि डाक्‍टर सुमन शर्मा ने बताया सीयू में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के यूजी, पीजी सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश केलिए 8564 आनलाइन आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। 28 जुलाई से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हुई थी।

chat bot
आपका साथी