केंद्रीय राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर आज आइएचबीटी पालमपुर में, उद्यमियों व प्रगतिशील किसानों से बातचीत करेंगे

Central Minister Anurag Thakur केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज सीएसआइआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर का एक दिवसीय दाैरा करेंगे। संस्थान के निदेशक डाॅ. संजय कुमार ने बताया इस दाैरान केंद्रीय राज्यमंत्री काे संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:31 AM (IST)
केंद्रीय राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर आज आइएचबीटी पालमपुर में, उद्यमियों व प्रगतिशील किसानों से बातचीत करेंगे
केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज सीएसआइआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर का एक दिवसीय दाैरा करेंगे।

पालमपुर, जेएनएन। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज सीएसआइआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर का एक दिवसीय दाैरा करेंगे। संस्थान के निदेशक डाॅ. संजय कुमार ने बताया इस दाैरान केंद्रीय राज्यमंत्री काे संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा। राज्यमंत्री इस दाैरान संस्थान के वैज्ञानिकों से विचार-विमर्श करेंगे तथा संस्थान की प्रमुख प्रयोगशालाओं एवं शोध सुविधाओं का अवलोकन भी करेंगे। अनुराग ठाकुर विभिन्‍न कृषक समूहाें की प्रदर्शनी व संस्थान की शोध सुविधाओं का अवलोकन कर स्टार्टअप, इनक्यूबेट एवं उद्यमियों सहित प्रगतिशील किसानाें के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री इस दाैरान संस्थान परिसर में नए आवास निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी