त्योहार मनाएं, कोविड नियमों को न भूलें : डा. गुरदर्शन

दीपावली पर्व खुशियों का त्योहार है। इसलिए सभी हंसी खुशी से त्योहार मनाएं और कोविड नियमों का पालन भी करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:40 PM (IST)
त्योहार मनाएं, कोविड नियमों को न भूलें : डा. गुरदर्शन
त्योहार मनाएं, कोविड नियमों को न भूलें : डा. गुरदर्शन

जागरण संवाददाता, धर्मशाला :

दीपावली पर्व खुशियों का त्योहार है। इसलिए सभी हंसी खुशी से त्योहार मनाएं, लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पालन भी करें, ताकि त्योहार की खुशियां फीकी न पड़ जाएं।

त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिता का विषय है। इसलिए सबको सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर से अब तक जिले में 161 स्कूलों के 362 विद्यार्थी व 49 अध्यापक कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब तक जिले में 50,618 लोगो संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण भी तेज कर दिया है। 28 अक्टूबर तक जिले में 18,98,600 से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 11 लाख 89 हजार लोगों को पहली डोज व सवा छह लाख के करीब लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। जिले में पहली डोज शत प्रतिशत हो चुकी है, जबकि 61 फीसद लोग दोनों डोज ले चुके हैं। अब चिता की बात यह है कि स्कूली बच्चे जो अभी तक टीकाकरण के लिए पात्र नहीं हैं, वे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में विभाग व अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति और जागरूक होना पड़ेगा। पिछले दिनों उन्होंने कुछ स्कूलों का दौर किया था तो कोविड नियमों का पालना किया जा रहा था। त्योहारी सीजन में दी गई छुट्टियां कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करेंगी।

chat bot
आपका साथी