परीक्षा परिणाम में छाए होनहार

जागरण टीम धर्मशाला सीबीएसई के घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होनहार विद्यार्थि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:57 PM (IST)
परीक्षा परिणाम में छाए होनहार
परीक्षा परिणाम में छाए होनहार

जागरण टीम, धर्मशाला : सीबीएसई के घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होनहार विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आस्था ने 93.6 फीसद अंक लेकर प्रथम, वंशिका सिंह ने 92.4 फीसद अंक लेकर द्वितीय तथा प्राची ने 92 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल तथा प्रधानाचार्य राकेश राणा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी है।

---------------

रेनबो स्कूल का परिणाम बेहतर

नगरोटा बगवां: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां का परीक्षा सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने बताया कि अनुष्का डोगरा ने 97.3 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यशिका ने 97, आरुषि राणा ने 96.6, वेदिका ने 96.3, नवजोत ने 95.3, नमन वशिष्ठ ने 94.8, स्नेहा कटोच व अर्शिता पूनर ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

---------------

उल्लासिता ने 94.8 फीसद अंक हासिल किए

डाडासीबा: केंद्रीय विद्यालय नलेटी की उल्लासिता ने 94.8 फीसद, ध्रुव शर्मा ने 94.4 फीसद तथा एकाग्र गुप्ता ने 94 फीसद अंक हासिल किए हैं। प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने बताया कि नौ विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

------------------

10 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक लिए

परागपुर: लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल सदवां में अदिति ने 95 2 फीसद, सुशांत सिंह ने 95 फीसद जबकि आरूषि शर्मा ने 94 फीसद अंक लेकर क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया है। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि 10 बच्चों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

--------------

सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

गगल : डीएवी तियारा में अमनदीप ने प्रथम, सुहानी नागला ने द्वितीय जबकि वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वसुधा, जतिन, प्रिस, दीक्षा, आयुष, सुहानी, वंशिका व अमनदीप ने 90 फीसद से ज्यादा अंक लिए हैं। प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने इसका श्रेय छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों को दिया है।

----------------

स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चे छाए

जवाली: स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलोहड़ा की सानवी ने 91.8 फीसद, अनवी ने 90.4 फीसद व प्रेज ने 876 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा. राजीव निरयाल व चेयरमैन डा. राजिदर सिंह ने बच्चों को बधाई दी है।

------------------

पारस स्कूल भवारना का परीक्षा परिणाम शानदार

पालमपुर: पारस स्कूल भवारना का परिणाम सराहनीय रहा। सानिया ने 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, वंश कटोच ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा और आदित्य नरयाल ने 91.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल निदेशक महेश कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी।

---------------

युविका, सानिया व स्नेहा रहीं अव्वल

पालमपुर : पाइन ग्रोव इंटरनेशनल सीनियर सकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य अंजना कटोच ने बताया कि युविका ठाकुर ने प्रथम स्थान, सानिया ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक भुवनेश सूद ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और अभिभावकों को बधाई दी।

-------------------

अर्शित व नीतू ने झटके 98 फीसद अंक

पालमपुर : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर की अर्शित ठाकुर व नीतू वर्मा ने सर्वाधिक 98 फीसद अंक प्राप्त कर के स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रिसिपल विश्व राज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

----------------

डीएवी नगरोटा सूरियां का परिणाम शत-प्रतिशत

बिलासपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के शगुन भारती ने प्रथम स्थान 98.5, उदय 96.14, प्रगति 95.42, शगुन 94.4 , अनुष्का 94, सिमरन 91 फीसद अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा 80 फीसद से ऊपर 12 विद्यार्थियों ने भी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने सभी को बधाई दी।

---------------

मेधावियों ने स्कूल का नाम रोशन किया

पालमपुर : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी की रिशा पठानिया ने 97.04 फीसद अंक लेकर प्रथम, साक्षी ने 96.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय तथा महक सिपहिया ने 94.08 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।

-------------------

जिया ने नाम किया रोशन

इंदौरा: प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल इंदौरा (चनौर) स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, निदेशक विशाल महाजन, निदेशक सन्नी महाजन, प्रिसिपल रेणु परमार ने बताया कि जिया ने 97 फीसद, स्वधा 96, अखिल 95, समृद्धि 94, महक 92.4, उदयदीप 92, अकर्षिता 91.4, हर्षभारद्वाज 91, पलक काटल 89.4, तनवी 88.4, प्रणव 87.8, नितिनराव 86.4, ,रिधाक्षी 86, हर्षिता 85.4, बनिश 85.2, तनिक्ष 82, अधिशवर 82, कशिश 81, शाक्षी शर्मा 81 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

-------------

अनुष्का ने 97 फीसद अंक हासिल किए

पालमपुर : रेनवो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना की अनुष्का ने 97, कशिश ने 95.4 जबकि शशांक ने भी 93 फीसद अंक लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या सुजैन डेविड व अध्यक्ष डा. छवि कश्यप ने बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी है।

---------------

विभिन्न स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर

पालमपुर : विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल मनसिबल पालमपुर के परिणाम में सलोनी ने 93.2, आदित्य केपी सिंह ने 90 व निवेशिता ने 89.2 फीसद अंक लेकर क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया है। वहीं न्युगल पब्लिक सीनियर सकेडरी स्कूल बिद्रावन में स्वस्ति 96, रिया व गरिमा शर्मा 95 तथा निधी 94.2 फीसद अंक लेकर उपरोक्त स्थान प्राप्त किए हैं। स्कूल अध्यक्ष मुनीश अवस्थी, प्रिसीपल असीम अवस्थी एवं वाईस प्रिसिपल ने सभी को बधाई दी है।

उधर, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर के परिणाम में प्रथम स्थान तनिषक सूद ने 96.4, द्वितीय स्थान अरुण राणा ने 96.2 जबकि तृतीय स्थान अविषी सूद 96 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य डा. वीके यादव ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी