जमा दो की परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर बढ़ाया मान

रेनबो की अनन्या ने हासिल किए 96.6 अंक जागरण टीम रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:14 PM (IST)
जमा दो की परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर बढ़ाया मान
जमा दो की परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर बढ़ाया मान

रेनबो की अनन्या ने हासिल किए 96.6 अंक

जागरण टीम : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में सीबीएसई की 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बताया कि स्कूल की कॉमर्स की छात्रा अनन्या नागपाल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल की आशिमा कटोच ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व नॉन मेडिकल के ही आर्यन ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिवावकों का नाम रोशन किया। स्कूल के 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। ईशा कौंडल ने 95.6, अकांक्षा धूपर ने 94.8, ज्योति ने 94.4, यशव ने 93.8, सारू ने 93.4, सभ्य महाजन ने 93.2, साक्षी जम्बाल ने 93, पलक ने 92.4, अरूणिमा व श्रेया सूद ने 91.6, तनवी व रिया शर्मा ने 91.4, रितेश धीमान ने 91, आंचल शर्मा ने 90.8, आर्यन कटोच ने 90.4 और तुषार चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

केवि योल व डीएवी नरवाना का परिणाम रहा सौ फीसद

योल : केवि योल के प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा ने बताया कि कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय में 169 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय योल छावनी की निशा ठाकुर ने विज्ञान संकाय में 95.4 फीसद अंक हासिल किए। कला संकाय में नेहा पंत ने 97 फीसद अंक लिए। वहीं, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्या लता ठाकुर ने बताया कि तीनों संकाय में 42 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण रहे।

आधुनिक स्कूल का परिणाम रहा बेहतर

योल : आधुनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धबाड़ी में विभिन्न संकाय में 69 छात्रों में से 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने कहा कि शातम भट्टाचार्य ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सुरभि ने 95.6 अंक लेकर दूसरा, सौभाग्य पंडित ने 95.4 लेकर तीसरा स्थान हासिल किया किया। डीएवी नगरोटा सूरियां के मेधावी छाए

बिलासपुर (कांगड़ा ) : प्रधानाचार्य एकता अत्री ने बताया कि स्कूल के छात्र अक्षित ने बारहवीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लेकर माता पिता, अध्यापकों एवं स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल में कुल 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी , जिसमे अक्षित अव्वल स्थान पर रहे। मानवी 82 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।

तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत

जवाली : तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। आर्यन ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय व मीनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

लॉरेंस स्कूल शाहपुर में काजल प्रथम

शाहपुर : लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर के प्रधानाचार्य निलोफर शर्मा महाजन ने बताया कि मेडिकल की छात्रा काजल ने अंग्रेजी में 98, कंप्यूटर में 95, बायो में 95, केमिस्ट्री में 92 अंक लेकर 95फीसदी अकं प्राप्त किए । कॉमर्स की रावी ने अंग्रेजी में 95, कंप्यूटर में 94, अर्थशास्त्र 90 और बिजनेस स्टडी में 93 अंक लेकर 93फीसदी, आर्यन ने अंग्रेजी में 95, कंप्यूटर में 92 और बिजनेस स्टडी में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए। लोट्स स्कूल परीक्षा परिणाम शानदार

परागपुर : परागपुर के निकटवर्ती सदवां लोट्स इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में छात्रा सोनाली ने 93 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अभिषेक ने 86 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान अभय और गौरव ने 85 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व प्रबंधक गुरपाल पठानिया और अश्विनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

जीएवी कांगड़ा में राशि टॉपर

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : जीएवी पब्लिक स्कूल कांगडा मेडिकल में राशि ने 94, नॉन मेडिकल में अंशुमन राणा ने 93 व कामर्स में अनीश ने 90.4 फीसद अंक लेकर टॉप किया। स्कूल मैनेजमेंट की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा, प्रबंधक डॉक्टर बीके पाहवा व प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छात्रों अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी। मनिसंबल विवेका फाउंडेशन के छात्र छाए

भवारना : विवेका फाउंडेशन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसिबल पालमपुर विज्ञान वर्ग में नॉन मेडिकल की छात्रा सान्या महाजन ओवरआल 465 (93 फीसद) अंकों से अंग्रेजी 94, गणित 95, फिजिक्स व केमिस्ट्री में 91 तथा कम्प्यूटर साइंस ने 94 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह कला संकाय वर्ग में गरिमा महाजन ने ओवरऑल 461(92.2फीसद) अंकों से, अंग्रेजी में 87, जियोग्रॉफी ने 94, इकोनॉमिक्स में 85 राजनीतिक शास्त्र में 97 और मनोविज्ञान में 98 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया।

नेहा राणा व रितिश ने हासिल किए 96 फीसद अंक

बैजनाथ : परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल बैजनाथ का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल में नेहा राणा व रितिश ने 96 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि रामराय सिंह ने 95 फीसद अंक लेकर दूसरा तथा जागृति राणा ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। चनौर स्कूल का परिणाम रहा बेहतर

इंदौरा: प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल इंदौरा चनौर के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, निदेशक विशाल महाजन, निदेशक सन्नी महाजन, प्रिसिपल रेणु परमार ने बच्चों, अभिभावकों सहित अध्यापकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी