भदरोया में 100 ग्राम हेरोइन, दो लाख की नकदी व सोने समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र ढांगूपीर नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:26 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:26 AM (IST)
भदरोया में 100 ग्राम हेरोइन, दो लाख की 
नकदी व सोने समेत तीन गिरफ्तार
भदरोया में 100 ग्राम हेरोइन, दो लाख की नकदी व सोने समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, ढांगूपीर : नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को भदरोया में एक घर में दबिश देकर 103.73 ग्राम हेरोइन, 219220 रुपये की नकदी व 23 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार हो गया है।

एएसपी अशोक रत्न ने बताया कि हेरोइन, नकदी व सोने को जब्त कर आरोपितों लवजीत, बचनी व अनुबाला के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के तीन वाहनों को भी कब्जे में लिया है और ये पंजाब नंबर के हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित एक घर में हेरोइन रखने के लिए आए थे और इसकी एवज में उन्हें रुपये मिलने थे। पंजाब की सीमा के साथ सटे इस क्षेत्र में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। पुलिस जांच कर रही है किनशे की खेप पंजाब से कहां से लाई गई थी। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी