गृहमंत्री के पास पहुंचा टाक्टे में फंसे युवक का मामला

जागरण संवाददाता धर्मशाला देश के कई राज्यों में आए चक्रवात टाक्टे में फंसे शाहपुर (चड़ी)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 02:41 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 02:41 AM (IST)
गृहमंत्री के पास पहुंचा टाक्टे 
में फंसे युवक का मामला
गृहमंत्री के पास पहुंचा टाक्टे में फंसे युवक का मामला

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : देश के कई राज्यों में आए चक्रवात टाक्टे में फंसे शाहपुर (चड़ी) क्षेत्र के पवन कटोच का मामला गृह मंत्री अमित शाह के पास पहुंच गया है। पवन कटोच के स्वजन ने ईमेल से अमित शाह से बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई है।

साथ ही डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी इस बारे में सूचित किया है। पवन की चाची सरोज कटोच ने बताया कि जिस कंपनी में भतीजा कार्यरत है, उनकी ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। बकौल सरोज, वीरवार को कंपनी के प्रबंधकों से बात की लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इन्कार कर दिया। आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन जहाज में फंसे उनके भतीजे व उसके साथियों को रेस्क्यू करने के लिए दिलचस्पी नहीं ले रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार ने गुहार लगाई है कि जहाज का जल्द रेस्क्यू करवाया जाए और उनके भतीजे को सुरक्षित निकाला जाए। 36 वर्षीय पवन कटोच मर्चेंट नेवी में अंडर वाटर सर्विस लिमिटेड कंपनी में सीनियर डाइवर है। 15 मई को उनका जहाज पुडूबिरड़ी बीच से निकला था। मंगलौर से लौटते समय जहाज डेक से करीब 17 किलोमीटर पीछे टाक्टे की चपेट में आ गया और समुद्र में फंस गया है। उसके बाद से पवन कटोच का कोई पता नहीं चल पाया है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पवन कटोच के बारे में प्रदेश सरकार के माध्यम से गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी