कोरोना : नहीं चेते तो भयावह होंगे हालात

...................... कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिला कांगड़ा में बह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:13 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:13 AM (IST)
कोरोना : नहीं चेते तो भयावह होंगे हालात
कोरोना : नहीं चेते तो भयावह होंगे हालात

......................

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिला कांगड़ा में बहुत अधिक प्रभाव डाल रही है। कोरोना के पहले दौर में शुरुआत में काफी कम मामले थे, लेकिन दूसरे दौर में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लोग अब भी नहीं चेते तो हालात और भी भयावह होंगे। इन दिनों संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं और सक्रिय केस भी ज्यादा हैं। कई दिन से यह आकड़ा 200 पार पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत है।

पहली से 18 अप्रैल तक जिले में 2802 कोरोना के नए मामले आए हैं। स्वस्थ होने वालों की दर आधी है। इस माह 18 अप्रैल तक 1421 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और 45 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। ये सभी लोग डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती थे। मरने वाले लोग कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

01 दिन में 250 से ज्यादा मामले

अप्रैल के इन 18 दिन में दो रोज 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 12 अप्रैल को 249 नए मामले आए थे, जबकि 24 स्वस्थ हुए थे और दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। 17 अप्रैल को 258 नए केस, 101 स्वस्थ और तीन की मौत हुई थी। इसके अलावा 13 अप्रैल को जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व टांडा में उपचाराधीन छह लोगों की मौत हुई थी।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बचाव के लिए जरूरी

-मास्क से नाक और मुंह को ढककर रखें।

-आंख, नाक और मुंह को बार-बार हाथ न लगाएं।

-हाथों को साबुन से 20 सेकेंड तक लगातार धोएं।

-जुकाम, बुखार व खांसी होने पर तुरंत जांच करवाएं।

-गले में खरास होने पर गरारे करें।

-रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए गिलोए को उबालकर उसमें काली मिर्च, दालचीनी, अदरक, सेंधा नमक और हल्दी का इस्तेमाल करें।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अगले दिनों में महामारी के और बढ़ने की आशंका है। मास्क का सही इस्तेमाल और शारीरिक दूरी ही बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। संक्रमण से निपटने के लिए पूरे प्रबंध हैं व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

-डा. गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

18 अप्रैल तक स्थिति

तारीख, मामले, स्वस्थ, मौत

1 अप्रैल, 95, 27, 0

2 अप्रैल, 51, 83, 1

3 अप्रैल, 104, 52, 3

4 अप्रैल, 48, 37, 1

5 अप्रैल, 111, 55, 1

6 अप्रैल, 112, 107, 2

7 अप्रैल, 164, 25, 5

8 अप्रैल, 109, 43, 2

9 अप्रैल, 165, 97, 4

10 अप्रैल, 144, 94, 5

11 अप्रैल, 128, 107, 0

12 अप्रैल, 249, 24, 2

13 अप्रैल, 148, 119, 6

14 अप्रैल, 178, 21, 5

15 अप्रैल, 197, 111, 1

16 अप्रैल, 211, 156, -

17 अप्रैल, 258, 101, 3

18 अप्रैल, 133, 153, 4 -प्रस्तुति : मुनीष गारिया, धर्मशाला

chat bot
आपका साथी