काजा से समदो की ओर जा रही कार अतरगु ब्रिज के पास नदी में गिरी, कुनिहार में खाई में गिरा वाहन

Kaza Car Accident हिमाचल प्रदेश में बरसात के दिनों में सफर सुरक्षित नहीं है। शनिवार शाम को लाहुल स्पीति के काजा से करीब 12 किलोमीटर आगे अतरगु ब्रिज के पास कार नदी के किनारे जा गिरी। कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:23 PM (IST)
काजा से समदो की ओर जा रही कार अतरगु ब्रिज के पास नदी में गिरी, कुनिहार में खाई में गिरा वाहन
लाहुल स्पीति के काजा से करीब 12 किलोमीटर आगे अतरगु ब्रिज के पास कार नदी के किनारे जा गिरी।

काजा, जागरण संवाददाता। Kaza Car Accident, हिमाचल प्रदेश में बरसात के दिनों में सफर सुरक्षित नहीं है। शनिवार शाम को लाहुल स्पीति के काजा से करीब 12 किलोमीटर आगे अतरगु ब्रिज के पास कार नदी के किनारे जा गिरी। कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। जानकरी के मुताबिक काजा से समदो की ओर जा रही एक ऑल्टो कार एचपी 41 1788 देर शाम अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी काजा पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

उनकी पहचान 45 वर्षीय पदमा रिगज़िन पुत्र छेवांग दोरजे गुलिंग पिन वैली सब डिवीजन स्पीति, 29 वर्षीय यांगचेन ग्याटुक पत्नी टशी छेरिंग अपर गुलिंग पिन वैली स्पीति, 25 वर्षीय छेवांग अंगमो पत्नी टशी छेरिंग वीपीओ मुद पिन वैली सब डिवीजन काजा, 15 वर्षीय उरगेन पुत्र अमर सिंह वीपीओ सगनम पिन वैली स्पीति, 37 वर्षीय पलदेन फुनचोंग पुत्र दावा दोरजे पिन वैली स्पीति के रूप में हुई है। सभी घयलों का उपचार काजा अस्पताल में चल रहा है।मामले की पुष्टि एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने की है।

कुनिहार में खाई में गिरी कार

कुनिहार। कुनिहार के समीप अर्की मार्ग पर शनिवार देर सायं कार खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक कुमारहट्टी से कार सवार शादी समारोह से घुमारवीं की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब कार कुनिहार पुराना बस स्टैंड से अर्की मार्ग पर करीब 200 मीटर आगे गई, तो हादसा हो गया। कार को खाई में गिरते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाला। हादसे में चालक सुरेश कुमार निवासी स्नोर (बिलासपुर), प्रीतम सिंह निवासी मलोट (बिलासपुर), गंगाराम निवासी पलथी (बिलासपुर), श्यामलाल व सुरेश कुमार निवासी ननावा (बिलासपुर) घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार में प्राथमिक उपचार दिलवाया। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि शादी समारोह से आ रही कार कुनिहार के समीप खाई में गिर गई। उसमें सवार पांचों लोग घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार में करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी