प्रशिक्षित युवतियों के लिए नौकरी का अवसर

संवाद सूत्र शाहपुर किसी बड़ी कंपनी में भविष्य संवारने वाली युवतियों के लिए नौकरी का स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST)
प्रशिक्षित युवतियों के लिए नौकरी का अवसर
प्रशिक्षित युवतियों के लिए नौकरी का अवसर

संवाद सूत्र, शाहपुर : किसी बड़ी कंपनी में भविष्य संवारने वाली युवतियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। आइटीआइ शाहपुर में एक निजी कंपनी 200 महिला कामगारों का चयन करेगी। आइटीआइ होल्डर और इस वर्ष नवंबर में अंतिम वर्ष में अपीयर होने वाली प्रशिक्षु भी कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकती हैं। 31 अक्टूबर को सुबह नौ बजे संस्थान के बहुउद्देश्यीय भवन में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

एमीनैंस मेन पावर सालूशन्ज प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव के अधिकारी नीमराना स्थित जापानी कंपनी टाकाहाटा प्रिशीजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए लगभग 200 पद भरेगी। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को बेहरतीन वेतन के साथ कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी। कैंपस साक्षात्कार में 18 से 24 वर्ष तक की वे युवतियां भाग ले सकती हैं जिनकी ऊंचाई 5 फीट 2 इंच से अधिक हो और उन्होंने दसवीं या प्लस टू के बाद कोपा, आइसीटीएसएम , ड्राफ्ट्समैन ( मैकेनिकल), ड्राफ्ट्समैन (सिविल), सर्वेयर, एसएसए (इंग्लिश), एसएसए (हिदी), फिटर, इलेक्ट्रिशियन, पीपीओ, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकमोटर व्हीकल आदि व्यवसायों में एक या दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स किया हो या फिर कर रही हों। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि चयनित होने पर युवतियों को छह माह से एक साल तक ट्रेनिग दी जाएगी और इसकी एवज में 12000 रुपये सीटीसी सैलेरी दी जाएगी। एक वर्ष के बाद कार्यप्रणाली, अटेंडेंस और परफॉर्मेंस के आधार पर रेगुलर होने पर 5 से 15 फीसद इंक्रीमेंट मिलेगी। रहने के लिए कंपनी फ्री हॉस्टल एवं सिक्योरिटी की सुविधा भी देगी। साथ ही हॉस्टल से कंपनी तक फ्री ट्रांसपोर्ट सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा ड्यूटी समय में एक टाइम का सब्सेडाइज्ड फूड, पीएफ, ईएसआइसी और मेडिकल सुविधा भी कंपनी की ओर से मिलेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से ऊपर बताए गए व्यवसायों की प्रशिक्षित और अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु भाग ले सकती हैं। उन्होंने प्रशिक्षु युवतियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी