हीरो मोटो कॉर्प में 14750 रुपये की नौकरी का मौका, 16 नवंबर को होंगे कैंपस इंटरव्‍यू

campus Interview Mandi ITI आइटीआइ पास बेरोजगार युवाओं के लिए नामी निजी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:44 PM (IST)
हीरो मोटो कॉर्प में 14750 रुपये की नौकरी का मौका, 16 नवंबर को होंगे कैंपस इंटरव्‍यू
हीरो मोटो कॉर्प में 14750 रुपये की नौकरी का मौका, 16 नवंबर को होंगे कैंपस इंटरव्‍यू

मंडी, जेएनएन। आइटीआइ पास बेरोजगार युवाओं के लिए नामी निजी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड नीमराना अलवर राजस्थान कंपनी 16 नवंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मंडी में कैंपस साक्षात्कार करने जा रही है। इसमें आइटीआइ से पासआउट 2018 व 2019 से पास होने वाले  कोपा, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ट्रेक्टर मकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मकैनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, ऑटोमोबाइल मकैनिक व सभी मैकेनिकल ट्रेड के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।

अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। कंपनी इसमें अभ्यर्थियों को एक साल फिक्स के आधार पर व अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए एक साल तक रखेगी। एक साल के आधार पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों कुल 14750 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इसमें हाथ में 13407 रुपये वेतन के रूप में प्रतिमाह मिलेगा तथा अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थियों के लिए 12800 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों द्वारा एनसीवीटी से आईटीआई पास होनी चाहिए।

आइटीआइ के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगरा व ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट अधिकारी लता देवी ने बताया साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। इसमें मैट्रिक का सर्टिफिकेट तथा आइटीआइ पासआउट प्रमाणपत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हिमाचल प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज सहित रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इस साक्षात्कार के लिए ज्यादा जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान के दूरभाष नंबर 01905-235544 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी