एचआरटीसी बस के इंजन में लगी आग, चालक-परिचालक की सूझबूझ से टला हादसा

लडभड़ोल क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के इंजन में आग लग गई। चालक-परिचालक ने सूझबूढ से बस में सवार 20 यात्रियों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान बस के चालक-परिचालक व यात्रियों इंजन पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:48 PM (IST)
एचआरटीसी बस के इंजन में लगी आग, चालक-परिचालक की सूझबूझ से टला हादसा
हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के इंजन में आग लग गई।

लडभड़ोल, जेएनएन। लडभड़ोल क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के इंजन में आग लग गई। चालक-परिचालक ने सूझबूढ से बस में सवार 20 यात्रियों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान बस के चालक-परिचालक व यात्रियों इंजन पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया है। इस घटना में सभी सुरक्षित है। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ हादसा भी हो सकता था। सोमवार को एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 53 ए 3610 रोजाना की तहर बैजनाथ से सांडापतन रूट पर जा रही थी। इसी बीच जबह बस घटोड़ के पास पहुंची। चालक ने देखा बस के इंजर से धुआ निकल रहा है। इंजन ने आग भी पकड़ ली थी। इसके बाद चालक-परिचालक ने सवारियों को बस से बाहर निकाल दिया। चालक ने सवारियों की मदद से बस में लगी आग को मिट्टी से बुझाया है। उधर, बैजनाथ के क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ कुलदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर इलेक्ट्रिकल टीम के कर्मचारी को भेजा गया है। बस के इंजन में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी