बंडोल स्कूल के शिक्षक सुनील को हिमाचल आइकन अवार्ड

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:44 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:44 AM (IST)
बंडोल स्कूल के शिक्षक सुनील को हिमाचल आइकन अवार्ड
बंडोल स्कूल के शिक्षक सुनील को हिमाचल आइकन अवार्ड

संवाद सूत्र, डाडासीबा : शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके शिक्षा खंड रक्कड़ के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडोल के शिक्षक सुनील धीमान ने एक और पुरस्कार अपने नाम किया है। स्वच्छता क्षेत्र में काम करने पर उन्हें हिमाचल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें पांवटा साहिब में आयोजित सम्मान समारोह में सांसद सुरेश कश्यप व महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने दिया है। समारोह में पत्रकारिता, समाजसेवा, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। इससे पहले सुनील धीमान को शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधियों के लिए राज्य व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सम्मानित किया है। उनका स्कूल खंड, जिला व राज्यस्तरीय स्वच्छता पुरस्कार, आपदा प्रबंधन योजना और उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। सुनील धीमान ने बताया कि बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों के आपसी तालमेल से कार्य करने से ही यह संभव हो पाया है।

chat bot
आपका साथी