बीएसएनएल ने जारी किया 439 दिनों की वैधता का प्लान, 1999 में मिलेगा प्रतिदिन 3 जीबी डाटा; जानिए

BSNL Plan इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएनएल द्वारा एक और तोहफा 439 दिन की वैधता के साथ जारी किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:34 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:34 AM (IST)
बीएसएनएल ने जारी किया 439 दिनों की वैधता का प्लान, 1999 में मिलेगा प्रतिदिन 3 जीबी डाटा; जानिए
बीएसएनएल ने जारी किया 439 दिनों की वैधता का प्लान, 1999 में मिलेगा प्रतिदिन 3 जीबी डाटा; जानिए

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएनएल द्वारा एक और तोहफा 439 दिन की वैधता के साथ जारी किया। पीवी-1999 धर्मशाला दो अगस्त राखी और ईद पर फुल टॉक टाइम जैसी आकर्षक योजनाओं के बाद अब बीएसएनल ने 74 दिन की अतिरिक्त वैधता के साथ अपना पसंदीदा प्लान-1999 जारी किया है। यह प्लान 74वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी किया गया है। दूरसंचार जिला धर्मशाला के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया प्लान-1999 के तहत उपभोक्ताओं को 1999 रुपये में 439 दिन के लिए 3 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए इस प्लान में एक वर्ष कि वैलिडिटी के स्थान पर 439 दिन की वैलिडिटी (74 दिन अतिरिक्त) प्रदान की गई है। उपभोक्ता वर्तमान प्लान को एक अगस्त से 30 अगस्त तक के बीच कभी भी ले सकते हैं। इस प्लान में एक वर्ष के लिए बीटी व लोकधुन टीवी कार्यक्रम एवं 60 दिन के लिए इरोज नऊ एंटरटेनमेंट सर्विस की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी। महाप्रबंधक ने कहा उपभोक्ता बीएसएनएल के किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र से इस प्लान का लाभ उठाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी