रिश्‍तेदार के जन्‍मदिन पर नूरपुर से केक लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत व बहन की हालत गंभीर

Bike accident at khajjan पुलिस थाना क्षेत्र नूरपूर के तहत खज्जन में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:49 PM (IST)
रिश्‍तेदार के जन्‍मदिन पर नूरपुर से केक लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत व बहन की हालत गंभीर
रिश्‍तेदार के जन्‍मदिन पर नूरपुर से केक लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत व बहन की हालत गंभीर

जसूर, जेएनएन। पुलिस थाना क्षेत्र नूरपूर के तहत खज्जन में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नूरपुर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन दोनों को पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए। जहां भाई ने दम तोड़ दिया तो घटना में गंभीर रूप से घायल बहन का उपचार चल रहा है। हादसे में नितिन कुमार की मौत हो गई है व आरती उम्र 22 पुत्री राकेश कुमार निवासी ठाना डाकघर गुरचाल तहसील नूरपुर की हालत गंभीर है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना मंगलवार शाम खज्जन में हुई। बताया जा रहा है ठाना गांव का नितिन अपनी बहन आरती के साथ नूरपुर से अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन का केक लेकर बाईक पर घर आ रहा था। खज्जन में बाइक राइडर नितिन बाइक से नियंत्रण खो बैठा और दोपहिया दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में नितिन को गर्दन की हड्डी में गंभीर चोट लगी व आरती भी घायल हो गई।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नूरपुर अस्पताल लाया गया। लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन स्वजन घायलों को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले गए, यहां उपचार के दौरान नितिन ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना में घायल आरती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक नितिन के शब को कब्जे में लेकर नूरपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी नूरपुर मोहन लाल भाटिया ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी