बीआरसी कार्यालय पंचरुखी को मिले दो और कमरे, रविंद्र धीमान ने किया उद्‌घाटन

बीआरसी पंचरुखी कार्यालय के दो कमरों का उद्‌घाटन विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान ने जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा विनोद चौधरी खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जगत राम भाटिया बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी मनूप कुमार व दीपक कुमार सहित अन्यों की उपस्थिति में किया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:38 AM (IST)
बीआरसी कार्यालय पंचरुखी को मिले दो और कमरे, रविंद्र धीमान ने किया उद्‌घाटन
बीआरसी पंचरुखी कार्यालय को दो और कमरे मिल गए हैं।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। बीआरसी पंचरुखी कार्यालय को दो और कमरे मिल गए हैं। बीआरसी पंचरुखी कार्यालय के दो कमरों का उद्‌घाटन विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान ने जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा विनोद चौधरी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जगत राम भाटिया, बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी मनूप कुमार व दीपक कुमार सहित अन्यों की उपस्थिति में किया।

साथ ही विद्यालय प्रबंधन समितियों प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर भवन पंचरुखी में करवाया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा खंड पंचरुखी के तहत आने वाली प्राथमिक पाठशालाएं, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं से आए हुए विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत विभिन्न दानी सज्जनों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में दान कर के सहयोग किया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राज्य स्तरीय कला उत्सव 2020-21 में राज्य भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिनमें सुशील लिम्बु राजकीय वरिष्ठ विद्यालय चन्वपुर का छात्र तथा अन्सिका व्यास राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा को विधायक ने ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने का भी आग्रह किया। सभी लोगों को दो गज दूरी रखने और ज्यादा भीड़-भाड़ से दूर रहने का भी आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी