सेना में भर्ती युवकों को किया सम्मानित

पूर्व सैनिक संगठन नगरोटा बगवां द्वारा ग्राम पंचायत लूहना में संचालित सेना भर्ती को¨चग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर तीन युवक भारतीय सेना के विभिन्न रेजीमेंट में भर्ती होने पर निदेशक पवन डोगरा ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:09 PM (IST)
सेना में भर्ती युवकों को किया सम्मानित
सेना में भर्ती युवकों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : पूर्व सैनिक संगठन नगरोटा बगवां द्वारा ग्राम पंचायत लूहना में संचालित सेना भर्ती कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर तीन युवकों के सेना में भर्ती होने पर निदेशक पवन डोगरा ने कार्यक्रम में सम्मानित किया। पवन डोगरा ने बताया कि बडोह तहसील के र¨वदर, ज्वालाजी के आकाश का चयन डोगरा रेजीमेंट तथा पालमपुर के सौरभ का चयन पंजाब रेजीमेंट में हुआ है। 21 जनवरी को कांगड़ा-चंबा की होने वाली खुली भर्ती के लिए युवा वर्ग को शारीरिक एवं लिखित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस भर्ती सेंटर में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के युवक भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक कर्नल रमेश वालिया, प्रधान कर्म चंद धीमान, महासचिव बीडी शर्मा के साथ कामदेव गोस्वामी तथा मदन कटोच ने भी बधाई दी।

chat bot
आपका साथी