बॉलीवुड सितारों ने सराहा लॉरेंस स्कूल सनावर का प्रयास, संजय दत्त और पूजा बेदी बोले- स्कूल पर गर्व

कफ्र्यू के दौरान सोलन जिला के लॉरेंस स्कूल सनावर ने कसौली व आसपास रह रहे कई जरूरतमंद लोगों की जमकर सहायता की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:36 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:36 AM (IST)
बॉलीवुड सितारों ने सराहा लॉरेंस स्कूल सनावर का प्रयास, संजय दत्त और पूजा बेदी बोले- स्कूल पर गर्व
बॉलीवुड सितारों ने सराहा लॉरेंस स्कूल सनावर का प्रयास, संजय दत्त और पूजा बेदी बोले- स्कूल पर गर्व

सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। कफ्र्यू के दौरान सोलन जिला के लॉरेंस स्कूल सनावर ने कसौली व आसपास रह रहे कई जरूरतमंद लोगों की जमकर सहायता की है। सनावर स्कूल की इस सहायता के लिए स्थानीय लोगों सहित प्रवासी कामगार भी स्कूल प्रशासन का आभार जता रहे हैं। वहीं, स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट व बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सहित परीक्षित साहनी, आशीष कॉल, राहुल बोस व अभिनेत्री पूजा बेदी ने स्कूल को सराहा है।

सनावर स्कूल ने कफ्र्यू के दौरान स्कूल गेट के बाहर कई कोविड-19 रिलीफ कैंप लगाकर सैकड़ों परिवारों को राशन किट बांटी। एक किट में 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, तीन किलो चीनी, दो किलो दाल, दो लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, सैनिटाइजर की बोतल, साबुन व मास्क शामिल है। स्कूल प्रशासन ने न केवल स्कूल परिसर में राहत शिविर लगाए बल्कि जो जरूरतमंद स्कूल तक नहीं पहुंच पाए उन्हें उनके घर जाकर राशन किट पहुंचाई।

सोशल मीडिया पर यह लिखा संजय दत्त ने

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्कूल के इस कार्य को सराहा है। 1977 बैच के ओल्ड सनारियन संजय दत्त ने लिखा कि मुझे पता चला है कि कोविड-19 जैसे संकट के समय द लॉरेंस स्कूल सनावर सराहनीय कार्य रहा है। स्कूल हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लो व अन्य अध्यापक स्कूल में ही रुके हैं। वे न केवल अकादमिक काम पर फोकस कर रहे हैं, बल्कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को भावनात्मक सहयोग के साथ उनकी मदद कर रहे हैं। मैं इस स्कूल का छात्र होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं, जहां हमें सदा सिखाया गया है नेवर गिव इन और आज भी यह मोटो इन मूल्यों को प्रदान कर रहा है। 1988 बैच के छात्र व अभिनेता आशीष कॉल ने भी स्कूल व हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लो के प्रयास की सराहना की है। 1989 बैच की ओल्ड सनारियन पूजा बेदी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मेरे बैचमेट हिम्मत सिंह ढिल्लो व स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है। वेल डन सनावर।

परीक्षित साहनी व राहुल बोस ने भी सराहा

परीक्षित साहनी ने ऑडियो संदेश के माध्यम से कहा, मैंने वर्ष 1955 में इस स्कूल से पढ़ाई की है, लेकिन मुझे आज भी अपने स्कूल व मोटो नेवर गिव इन पर गर्व है। स्कूल इस समय बेहतरीन कार्य कर रहा है। यदि मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मुझे बताएं। इसके अलावा अभिनेता राहुल बोस ने भी स्कूल व हेडमास्टर की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी