अभिनेता अनुपम खेर ने दिखाई एबुलेंस सेवा को हरी झंडी, बोले- शिमला निवासी होते हुए गर्व महसूस करता हूं

Anupam Kher शिमला के उपनगर टुटू में सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। संस्था की ओर से बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली विशेष एंबुलेंस के शुभारंभ के लिए अनुपम खेर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:57 PM (IST)
अभिनेता अनुपम खेर ने दिखाई एबुलेंस सेवा को हरी झंडी, बोले- शिमला निवासी होते हुए गर्व महसूस करता हूं
शिमला में सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

शिमला, जागरण संवादददाता। Bollywood Actor Anupam Kher, शिमला के उपनगर टुटू में सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। ऑल्माइटी ब्लेसिंग संस्था की ओर से बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली विशेष एंबुलेंस के शुभारंभ के लिए अनुपम खेर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने संस्था को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध करवाने की बात भी कही। संस्था की ओर से बुजुर्गों को बीमारी के लिए आइजीएमसी चेकअप करवाने की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत टुटू चौक से रोजाना एंबुलेंस सुबह आठ बजे और साढ़े ग्यारह बजे बजे आइजीएमसी के लिए रवाना होगी।

वहीं न्यू शिमला से सुबह 9 और दोपहर 2 बजे एंबुलेंस आइजीएमसी के लिए जाएगी। इसमें जरूरतमंद बुजुर्ग आवाजाही की सुविधा ले सकेंगे। शिमला में रोजाना बसों में ओवरलोडिंग देखी जाती है। सुबह से लेकर शाम तक बसें भरी रहती हैं। बुजुर्गों को बसों में सफर करना मुश्किल हो जाता है। वहीं एचआरटीसी की टैक्सियों में भी बुजुर्गाें के लिए एक से दो सीटें रिजर्व रहती हैं। ऐसे में बुजुर्गों की परेशानी और बढ़ जाती है। संस्था के संस्थापक सर्बजीत सिंह बॉबी का कहना है कि संस्था की ओर से कोरोना से ग्रसित मरीजों सहित अन्य मरीजों की सुविधा के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने के लिए विशेष एंबुलेंस भी चलाई गई है।

शिमला निवासी होते हुए गर्व महसूस करता हूं

अभिनेता अनुपम खेर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिमला निवासी होते हुए गर्व महसूस करता हूं, जहां मरीजों की सेवा के लिए ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था तत्पर रहती है। लोकहित के लिए यह सराहनीय प्रयास है। संस्था की ओर से चलाई गई लंगर सेवा भी लोगों को काफी राहत दे रही है। उन्होंने विनम्रता पूर्वक कहा कि इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि मैं नहीं बल्कि सर्वजीत सिंह ही हैं जोकि लोगों की सेवा के लिए आगे आए हैं।

अनुपम खेर ने घर पर मनाया योग दिवस

अभिनेता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घर पर मनाया। उन्होंने सुबह के समय घर पर रहते हुए योग किया और लोगों को स्वस्थ्य व तंदरूस्त रहने की सलाह दी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज के जरिए योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कहा कि योग पूरे विश्व भर के लिए भारत की ओर से एक अद्वितीय भेंट है। वहीं शारीरिक रूप से फिट रहने और मानसिक रूप से शांत रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी