एनआइएफएए हिमाचल में 23 मार्च को लगाएगा रक्तदान शिविर

नेशनल इंटीग्रेटेड फॉम आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (एनआइएफएए) 23 मार्च को देश भर में 1500 रक्तदान शिविर लगाएगा। इसी के तहत हिमाचल में 27 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में कम से कम 90 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा हुआ है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:32 PM (IST)
एनआइएफएए हिमाचल में 23 मार्च को लगाएगा रक्तदान शिविर
नेशनल इंटीग्रेटेड फॉम आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (एनआइएफएए) 23 मार्च को देश भर में 1500 रक्तदान शिविर लगाएगा।

धर्मशाला, जेएनएन। नेशनल इंटीग्रेटेड फॉम आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (एनआइएफएए) 23 मार्च को देश भर में 1500 रक्तदान शिविर लगाएगा। इसी के तहत हिमाचल में 27 शिविर लगाए जाएंगे। एनआइएफएए प्रदेश अध्यक्ष सारिका कटोच, राज्य समन्वयक तरूण धीमान, हिमांशी व वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एनआइएफएए की ओर से इस दिन देश भर में 1500 रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में कम से कम 90 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा हुआ है।

संस्था की ओर से हिमाचल में यह रक्तदान शिविर कांगड़ा सेवियर, ऊना ब्लड डोनर क्लब, हमीरपुर, सोलन, शिमला व चंबा सेवियर, हिमालयन ब्लड डोनर व रिअमेजिंन जिंदगी संस्थाओं के सहयोग से लगाया जाएगा। इस दिन जिला कांगड़ा में 4 कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिला चंबा में 2, शिमला में 5, हमीरपुर में 2 स्पीती के काजा में भी कैंप लगाया जाएगा। काजा में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि एनआइएफएए की ओर से नशा छोड़ा रक्तदान रोका अभियान के तहत यह संवेदना कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनआइएफएए का लक्ष्य है कि 23 मार्च को होने वाले इस कैंप में रक्तदान का विश्व रिकार्ड बने। उन्होंने बताया कि एनआइएफएए के साथ फिल्मी सितारे सोनू सूद, गायक कैलाश खैर, रणदीप हुड्डा व गुरदास मान जैसे प्रसिद्ध लोग भी जुड़े हुए हैं। यह प्रसिद्ध चेहरे भी इस रक्तदान शिविर संवेदना को लेकर काफी उत्साहित हैं।

chat bot
आपका साथी