भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, बिलासपुर अस्‍पताल में उपचाराधीन

JP Nadda Father Deteriorates भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिवार के सदस्‍य उन्‍हें गंभीर हालत में स्‍थानीय निजी अस्‍पताल में उपचार के लिए ले गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:47 PM (IST)
भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, बिलासपुर अस्‍पताल में उपचाराधीन
भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

बिलासपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिवार के सदस्‍य उन्‍हें गंभीर हालत में स्‍थानीय निजी अस्‍पताल में उपचार के लिए ले गए हैं। बताया जा रहा है उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। इस कारण उन्‍हें अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। उन्हें परिवार के लोगों ने बिलासपुर जिला के चांदपुर स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उनकी तबीयत अब स्थिर है और अब खतरे से बाहर हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता बिलासपुर जिले के विजयपुर स्थित पैतृक आवास में रहते हैं। आज सुबह ही अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत चांदपुर स्थिति मल्टी स्पेश्‍यलिटी अस्पताल एनआर में दाखिल किया गया है। वहां पर  उनके विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जा रहे हैं। विशेषज्ञ उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी