वायरल पत्र पर भाजपा के 10 विधायकों ने जारी किया संयुक्‍त बयान, कही बड़ी बात

सरकार और पार्टी के प्रति जो सोशल मीडिया में जहर घोल रहे हैं ऐसे लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हो सकते हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 08:07 AM (IST)
वायरल पत्र पर भाजपा के 10 विधायकों ने जारी किया संयुक्‍त बयान, कही बड़ी बात
वायरल पत्र पर भाजपा के 10 विधायकों ने जारी किया संयुक्‍त बयान, कही बड़ी बात

धर्मशाला, जेएनएन। सरकार और पार्टी के प्रति जो सोशल मीडिया में जहर घोल रहे हैं ,ऐसे लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हो सकते हैं। भाजपा विधायक विक्रम जरयाल, अरुण मेहरा, जियालाल, रवि धीमान, रमेश धवाला, रीता धीमान, पवन नैयर, मुल्खराज प्रेमी, जवाहर ठाकुर व होशियार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में यह पत्र सोची समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है। लोकसभा चुनाव में जो पार्टी को भारी भरकम बहुमत प्राप्त हुआ है, इससे घबराए लोग आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि जो यह लोग घबराहट में लिख रहे हैं, उसे यह प्रमाणित करके सिद्ध करें। तभी सोशल मीडिया में वायल करें। भाजपा विधायकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी