भाजपा सरकार का जिला के प्रति नकारात्मक रवैया: महाजन

भाजपा सरकार का जिला कांगड़ा के प्रति नकारात्मक रवैया ही लगभग चार वर्षों के दौरान रहा हैचाहे वह केंद्रीय विश्व विद्यालय के निर्माण का मामला हो या फिर हवाई अड्डा विस्तार या फारेलेन प्रभाविताें को उचित मुआवजा देने का काम हो।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 04:27 PM (IST)
भाजपा सरकार का जिला के प्रति नकारात्मक रवैया: महाजन
भाजपा सरकार का जिला कांगड़ा के प्रति नकारात्मक रवैया ही लगभग चार वर्षों के दौरान रहा है

धर्मशाला,जागरण संवाददाता। भाजपा सरकार का जिला कांगड़ा के प्रति नकारात्मक रवैया ही लगभग चार वर्षों के दौरान रहा है,चाहे वह केंद्रीय विश्व विद्यालय के निर्माण का मामला हो या फिर हवाई अड्डा विस्तार या फारेलेन प्रभाविताें को उचित मुआवजा देने का काम हो। भाजपा सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों पर जिला की जनता को केवल झूठी घोषणाओं से ठगने का प्रयास ही किया गया है।

लेकिन अब कांग्रेस इन सब मामलों को लेकर चुप्प नहीं बैठेगी। विशेषकर केंद्रीय विश्व विद्यालय निर्माण के मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उचित जबाव न मिलने की सूरत में कांगेस पूरे जिला में आंदोलन शुरू करेगी और आने एक वर्ष तक सभी ब्लाकों में आंशिक भूखहड़ताल भी की जाएगी। जिला ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के ब्लाक प्रधानों की आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि जिला कांगड़ा में कंडवाल से लेकर बैजनाथ तक के लोग फोरलेन के कार्यों को लेकर प्रभावित हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उचित मुआवजा देने को लेकर को भी सकारात्मक कदम प्रदेश सरकार का नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो मुआवजा देने की बात सरकार द्वारा की जा रही है, उसमें भी बड़ी असमानता है। इस अवसर पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि अभी तक योजनाएं धरातल पर नहीं हैं, जाे कि एक चिंता विषय है। उन्होंने कहा कि सीयू को लेकर मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर स्थिति को स्पष्ट करने की मांग भी उठाई गई है। उन्होने कहा कि कई योजनाएं जिला कांगड़ा में चल रही हैं, लेकिन उनके कार्यालयाें को मंडी ले जाया गया है, जाे कि एक चिंता का विषय है।

1619 लक्षय पूर्ति के लिए 21 दिनों में उठेंगे कदम

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले 21 दिनों में कांग्रेस जिला कांगड़ा के 1619 ब्लाकों में बूथ कमेटियों का गठन करेगी। और इसके बाद ब्लाक स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन भी हाेगा, ताकि कांग्रेस अपने 2022 के जीत के लक्ष्य को पूरा कर सके।

यह रहे मौजूद

बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, केवल सिंह पठानिया, डा. राजेश शर्मा, सुरेंद्र मनकोटिया, नवनीत शर्मा सहित विभिन्न ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी