Bird Flu Virus: पौंग झील क्षेत्र में बर्ड फ्लू से चार और परिंदों की मौत, दो विभाग कर रहे निगरानी

Bird Flu Virus जिला कांगड़ा के पौग बांध क्षेत्र में रविवार को चार और पक्षियों की मौत हो गई। इनमें दो बार हेडेड गीज एक जलकाग और एक जंगली बत्तख शामिल हैं। अब ऐसे पक्षियों की मौत का आंकड़ा 4970 तक पहुंच गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:49 AM (IST)
Bird Flu Virus: पौंग झील क्षेत्र में बर्ड फ्लू से चार और परिंदों की मौत, दो विभाग कर रहे निगरानी
जिला कांगड़ा के पौग बांध क्षेत्र में रविवार को चार और पक्षियों की मौत हो गई।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा के पौग बांध क्षेत्र में रविवार को चार और पक्षियों की मौत हो गई। इनमें दो बार हेडेड गीज, एक जलकाग और एक जंगली बत्तख शामिल हैं। अब ऐसे पक्षियों की मौत का आंकड़ा 4970 तक पहुंच गया है। रविवार को तीन पक्षी नगरोटा सूरियां के जवाली बीट में, एक धमेटा बीट में मृत पाया गया। पीसीसीएफ वन्य प्राणी अर्चना शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांच दिनों से म़ुत्यु दर में कमी आई है। ये लगातार दहाई के आंकड़े से कम रहा है। बावजूद इसके निगरानी पहले की तरह की जा रही है। इसमें कोई कमी नहीं की गई है। विदेशी पक्षी मार्च- अप्रैल में वापस अपने देशों को उड़ान भरते हैं। तब तक निगरानी रखी जाएगी।

उधर, पशुपालन विभाग भी बराबर निगरानी रखे हुए हैं। अभी प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर रोक लगी हुई है। पशुपालन निदेशक डा. अजमेर सिंह डोगरा ने बताया कि प्रदेश में बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने में कामयाबी मिली है। एहतियात के तौर पर लोगों खासकर मुर्गी पालकों को जागरूक करने का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी