विदेशी परिदों से पौंग बांध तक पहुंचा वायरस : जयराम
बर्ड फ्लू चिता का विषय है और इस पर निगरानी रखी जा रही है। यह एच फाइ
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : बर्ड फ्लू चिता का विषय है और इस पर निगरानी रखी जा रही है। यह एच फाइव एन वन वायरस विदेशी परिदों के माध्यम से पौंग बांध तक पहुंचा है। परिदों के मरने का कारण एच फाइव एन वन वायरस है। बर्ड फ्लू के नियंत्रण के लिए वन्य प्राणी विंग, पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय धर्मशाला में बर्ड फ्लू को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने कहा कि पौंग बांध में आने वाले प्रवासी पक्षी पहले राजस्थान व मध्यप्रदेश में भी जाते हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे लग रहा है कि यहां आने से पहले पक्षी राजस्थान व मध्य प्रदेश गए थे। इस कारण यहां भी बर्ड फ्लू फैला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जब पूछा गया कि वह किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमें रिपोर्ट मिली है।
पशुपालन विभाग की 55 व वन्य प्राणी विंग की 10 टीमें पौंग बांध में काम कर रही हैं और इस क्षेत्र को सील कर दिया है। 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
पौंग झील किनारे चलेगा जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौंग झील के किनारे रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कुछ कौवे भी मरे हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। स्थानीय पक्षियों को यह वायरस नहीं है, इसकी निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
------------