भड़वार की श्वेता शर्मा बनी नर्सिग लेफ्टिनेंट

संवाद सहयोगी नूरपुर उपमंडल के तहत भड़वार की 29 वर्षीय श्वेता शर्मा ने सेना में नर्सिंग लेि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 04:00 AM (IST)
भड़वार की श्वेता शर्मा बनी नर्सिग लेफ्टिनेंट
भड़वार की श्वेता शर्मा बनी नर्सिग लेफ्टिनेंट

संवाद सहयोगी, नूरपुर : उपमंडल के तहत भड़वार की 29 वर्षीय श्वेता शर्मा ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर ससुराल भड़वार का नाम रोशन किया है। श्वेता शर्मा इस समय स्वास्थ्य विभाग में जौंटा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मिलिट्री नर्सरी सर्विस ( एमएनएस) में कमीशन हासिल कर अब सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उनकी नियुक्ति मिलिट्री अस्पताल जम्मू में हुई है।

श्वेता शर्मा के पति अखिल शर्मा एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि ससुर डा. प्रेम कुमार शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। सास शाहपुर में चीफ फार्मासिस्ट हैं। ननद आकांक्षा शर्मा दंत चिकित्सक हैं। श्वेता शर्मा का मायका मंडी जिला के खुड़ला में है। उनके पिता अच्छर देव व मां शीतला देवी शिक्षक हैं जबकि भाई गोपाल इंजीनियर है। श्वेता शर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा जीवन ज्योति आदर्श विद्यालय खुड़ला से हासिल की है और बीएससी नर्सिंग अंबाला व एमएससी नर्सिंग चंडीगढ़ से की है। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, सास- ससुर, पति, स्वजन, मित्रों व गुरुजनों को दिया है। डा. प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें बहू पर गर्व है जिसने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी