Coronavirus: हिमाचल में नियमित कक्षाओं से पहले 22 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, तीन स्कूल किए बंद

Himachal Coronavirus Update मंडी जिला के थुनाग सरकाघाट किलिंग स्कूल के 22 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीनों स्कूल बंद किया गया है। प्रदेश में 32 दिन के बाद 300 से अधिक कोरोना के नए मामले आए हैं जबकि चार कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:23 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:23 AM (IST)
Coronavirus: हिमाचल में नियमित कक्षाओं से पहले 22 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, तीन स्कूल किए बंद
22 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीन स्कूल बंद किए गए हैं।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। मंडी जिला के थुनाग, सरकाघाट, किलिंग में 22 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीनों स्कूल बंद किया गया है। प्रदेश में 32 दिन के बाद 300 से अधिक कोरोना के नए मामले आए हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कोरोना के  332 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि 205 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21149  हो गई है, जबकि 18179 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना एक्टिव केसों संख्या 2646 हो गई है।

कांगड़ा में जयसिंहपुर निवासी 94 वर्षीय जयङ्क्षसहपुर निवासी बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई है। महिला को 21 अक्टूबर को पॉजिटिव आने पर कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला में दाखिल किया गया था। यहां से उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 26 अक्टूबर को रैफर किया गया। बुजुर्ग मधुमेह सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी उनकी बुधवार को मौत हो गई।

उधर मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के सज्जाओपिपलू गांव के बुजुर्ग को 27 अक्टूबर को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। देर रात उसकी दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव कुल्लू के सचैणी के बुजुर्ग को  24 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। उसकी भी दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। कुल्लू जिले के सजला के बुजुर्ग की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड में बिलासपुर के 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एसडीएम जोगेंद्रनगर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों में मंडी से 88, शिमला से 72, कुल्लू से 38, किन्नौर से 28, कांगड़ा से 27,  सोलन से 24, बिलासपुर से 22, सिरमौर से 11, हमीरपुर व लाहुल स्पीति से 7-7,  चंबा से छह और ऊना से दो केस हैं। कोरोना को मात देने वालों में कुल्लू से 82, शिमला से 45, कांगड़ा से 28, ऊना से 13, बिलासपुर से 12, सिरमौर से 11, चंबा से नो और सोलन से पांच स्वस्थ हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी