दीपावली से पहले सस्‍ता राशन हुआ महंगा, डिपो में दाल से लेकर तेल का भाव बढ़ा, चीनी का कोटा बढ़ाया

Himachal Ration Depot हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें चार से 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं जबकि इस बार दीपावली पर हर बार की तरह 500 ग्राम प्रति परिवार अतिरिक्त चीनी दी जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:12 AM (IST)
दीपावली से पहले सस्‍ता राशन हुआ महंगा, डिपो में दाल से लेकर तेल का भाव बढ़ा, चीनी का कोटा बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें चार से 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Ration Depot, हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें चार से 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं, जबकि इस बार दीपावली पर हर बार की तरह 500 ग्राम प्रति परिवार अतिरिक्त चीनी दी जाएगी। प्रदेश के 18.90 लाख राशनकार्ड धारकों को दालों के लिए जेब हल्की करनी पड़ेगी। चीनी गरीब व खाद्य सुरक्षा परिवारों को 13 रुपये, एपीएल को 30 रुपये और आयकर दाताओं को 39 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। मलका दाल के दाम में सबसे अधिक 15 रुपये की वृद्धि हुई है जबकि आयकर दाताओं को 19 रुपये महंगे दामों पर मलका मिलेगी। जबकि मूंग दाल के लिए 14 रुपयेे अतिरिक्त देने होंगे।

रिफाइंड तेल गरीबों को 13 रुपये महंगा मिलेगा। अब 104 रुपये की जगह 117 रुपये दाम होंगे। एपीएल को 28 रुपये महंगा मिलेगा, 109 रुपये की जगह 137 रुपये और आयकर दाताओं को 37 रुपये मंहगा, 124 रुपये की जगह 161 रुपये लीटर मिलेगा। ये दाम सितंबर में निर्धारित कर दिए थे जिसकी सप्लाई अब डिपो में पहुंची है।

डिपुओं में बढ़े दालों के दाम

श्रेणी, मूंग, मलका, माश गरीब, 43 से 57, 57 से 72, 54 से 60 एपीएल, 57 से 67, 67 से 82, 64 से 70 आयकरदाता, 85 से 91, 87 से 106, 90 से 94

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना, आरेंज अलर्ट जारी, बर्फबारी से लुढ़का तापमान

हिमाचल में तीन दिन में 586 टन से अधिक धान की खरीद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के दौरान 117 किसानों से 586 टन धान की खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से की गई है। इसके लिए सात जगह कांगड़ा जिला मेंअनाज मंडी फतेहपुर, रियाली, इंदौरा, सिरमौर के काला अम्ब व पावंटा साहिब, सोलन के नालागढ़, ऊना के टकराला में धान खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। धान की खरीद 1960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। धान बेचने के लिए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन धान बेचने के लिए किसान स्लाट बुक कर रहे हैं। प्रदेश में पहली बार धान खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा केंद्र खोले गए हैं। प्रदेश में पहली बार हो रही धान खरीद के लिए छह नवंबर तक कोई भी स्लाट खाली नहीं है। धान खरीद के लिए हर दिन 25 स्लाट निर्धारित किए गए हैं। अभी तक धान खरीद के लिए 6809 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है। इनमें से 4421 टोकन जारी कर दिए गए हैं। भारतीय खाद्य निगम द्वारा धान की खरीद के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं जिसके आधार पर धान की खरीद की जा रही है। इसमें 17 फीसद तक नमी वाला धान खरीदा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी