बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान, स्वयंसेवी जरूरतमंद तक पहुंचा रहे सामग्री

Batwal Foundation Khaniara बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने खनियारा व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। संस्था के महासचिव राजेश कुमार गोरा ने बताया फाउंडेशन कोविड-19 के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने बताया पिछले साल पूरे गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया गया

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:33 AM (IST)
बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान, स्वयंसेवी जरूरतमंद तक पहुंचा रहे सामग्री
बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने खनियारा व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने खनियारा व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। संस्था के महासचिव राजेश कुमार गोरा ने बताया फाउंडेशन कोविड-19 के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने बताया पिछले साल पूरे गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया गया व जहां दवाइयों की जरूरत पड़ रही थी वहां दवाइयों को पहुंचाया जा रहा था, इसके अलावा फाउंडेशन की मातृशक्ति ने अपने घरों में मास्क तैयार किए, जिन्हें अन्य लोगों में वितरित किया गया। उन्होंने बताया फाउंडेशन लगातार लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ने के साथ सख्‍ती भी बढ़ी, बैंड-बाजा के बिना घर में ही होंगी शादियां, अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी लकड़ी

फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज कुमार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी फाउंडेशन के स्वयंसेवी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जरूरतमंदों तक सामान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा टास्क फोर्स के तहत 25 से 30 लोगों के नंबर अपने समूह में सार्वजनिक किए गए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर कोई भी संपर्क कर सकता है। इसी कड़ी में खनियारा में सैनिटाइजेशन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सहित कोषाध्यक्ष राजेंद्र हिप्पी, संयुक्त सचिव शशि कुमार, प्रचार सचिव सूरज कुमार व प्रचार सचिव सुनील कुमार ने सैनिटाइजेशन में अग्रणी भूमिका निभाई। सभी स्वयंसेवी अन्य कल्याण की गतिविधियों में जुटे हुए हैं।

महासचिव ने सभी स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इसी तरह से अपने जज्बे व हिम्मत को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। फाउंडेशन के स्वयंसेवी खनियारा अगेंस्ट कोविड-19 संगठन में भी काम कर रहे हैं और कहीं भी कोई आवश्यकता पड़ रही है तो अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Deaths: होम आइसोलेशन की कमजोरी रिपोर्ट में देरी मरीजों पर भारी, 4 से 5 दिन बाद मिल रही दवाएं

यह भी पढ़ें: नैक ग्रेडिंग में सुस्त हिमाचल प्रदेश के कॉलेज, नहीं भेजी वार्षिक गुणवत्ता रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: इंदौरा पुलिस हुई सख्त, बैरियर नाके से बिना जरूरी काम घूम रहे लोगों को भेज रही घर वापस

chat bot
आपका साथी