बघाट बैंक निदेशक मंडल चुनाव : छह साल बाद 14 को डाले जाएंगे वोट

बघाट अर्बन कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय सोलन में 14 नवंबर को होने जा रहे निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। छह साल बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर जहां शेयरधारक मतदाताओं में उत्साह है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:27 AM (IST)
बघाट बैंक निदेशक मंडल चुनाव : छह साल बाद 14 को डाले जाएंगे वोट
बघाट बैंक निदेशक मंडल के चुनाव छह साल बाद 14 नवंबर को होंगे। जागरण

सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। बघाट अर्बन कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय सोलन में 14 नवंबर को होने जा रहे निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। छह साल बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर जहां शेयरधारक मतदाताओं में उत्साह है। वहीं, दोनों बड़े दलों के नेताओं में भी बघाट बैंक के निदेशक मंडल व अध्यक्ष की हाट सीट पर बैठने के लिए रणनीति बनाई शुरू कर दी है।

इसमें सोलन जिला सहित पांच अन्य जिलों के 8832 मतदाता सात जोन के लिए निदेशकों का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। विदित रहे कि बघाट बैंक के निदेशक मंडल के लिए चुनाव जनवरी 2015 में हुए थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते बोर्ड का गठन अगस्त 2015 में हुआ था। संचालक मंडल का कार्यकाल अगस्त 2020 में खत्म हो गया था, लेकिन कोरोना के कारण बैंक का कार्य सुचारू चलाने के लिए नामित समिति का गठन किया गया था। इस वर्ष भी मार्च में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मंथन हुआ था, लेकिन फिर से कोरोना के मामले बढऩे पर चुनाव टल गए थे। हालांकि अभी प्रदेश में उपचुनाव में दोनों बड़े दल अपनी ताकत लगाए हुए हैं, लेकिन दो नवंबर के बाद इन चुनाव के लिए राजनीति शुरू हो जाएगी।

28 अक्टूबर को होगा नामांकन

चुनाव के लिए नामांकन 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। 29 को नामांकन पत्रों की छंटनी होने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। 30 को नामांकन पत्रों पर शाम चार बजे तक आपत्तियां लगाई जा सकेंगी, जबकि 31 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी उन आपत्तियों को सुनेंगे। उसके बाद शाम पांच बजे प्रत्याशियों की फाइनल सूची चस्पा की जाएगी। तीन नवंबर को शाम तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। 12 नवंबर को शाम चार बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। केवल वहीं लोग चुनाव लड़ सकेंगे या मतदान कर सकेंगे जो डिफाल्टर नहीं होंगे। 14 नवंबर को सुबह नौ बज से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक एमसी हाल सोलन में मतदान प्रक्रिया होगी व शाम पांच बजे चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये हैं सात जोन

वैसे बघाट बैंक पूरे प्रदेश को कवर करता है, लेकिन बैंक की शाखाएं सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना व कांगड़ा में ही हैं। इसके लिए सात जोन बनाए गए हैं। जोन एक में सोलन नगर निगम का वार्ड नंबर सात, 12, 13 व 14, जोन दो में वार्ड नंबर नौ, 10, 11 व 15 के अलावा शामती, कोठों, सन्होल, ओच्छघाट, नौणी, शमरोड़ व सेरी पंचायतों के साथ सिरमौर जिले के हिस्से, जोन तीन में वार्ड एक, दो व तीन, जोन चार में वार्ड नंबर 16, धर्मपुर ब्लाक, कुनिहार ब्लाक व नालागढ़ ब्लाक, जोन पांच में वार्ड चार, पांच, छह और जिला ऊना व कांगड़ा, जोन छह में वार्ड आठ, कंडाघाट ब्लाक व शिमला जिला, वहीं जोन सात में सोलन ब्लाक के साथ वार्ड नंबर 17 शामिल है।

chat bot
आपका साथी