साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक की छात्राएं

केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर में टेक्नोलॉजी विभाग की छात्राओं के लिए एथिकल है¨कग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 11:37 PM (IST)
साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक की छात्राएं
साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक की छात्राएं

संवाद सहयोगी, पालमपुर : केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर में टेक्नोलॉजी विभाग की छात्राओं के लिए एथिकल है¨कग पर नई दिल्ली स्थित टेक इन रूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंपनी के ट्रेनर नितेश भाटिया ने छात्राओं को है¨कग के तरीके और बचाव की अवस्था समझाई। उन्होंने कन्याओं को एथिकल है¨कग सिस्टम की कमियों को दूर कर सुरक्षा करना सिखाया। बकौल नितेश भाटिया, हैकर काफी स्मार्ट हो गए हैं व अपना कार्य काफी चालाकी से करते हैं। किसी भी क्राइम को करने से पहले वे अपने सिस्टम की आईपी एड्रेस को बदलते रहते हैं। इससे इनकी लोकेशन का पता नहीं चलता है। कार्यशाला में छात्राओं ने ज्ञान बटोरने के साथ अपने प्रश्नों से शंकाएं भी दूर कीं। महाविद्यालय निदेशक डॉ. एनडी शर्मा ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्राध्यापकों व छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रवेश सूद सहित अन्य अध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी