धनोटू में बासमती धान उत्पादन, कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता कार्यशाला आज

चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्विविद्यालय प्रसार शिक्षा निदेशालय के कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा की ओर से बासमती धान उत्पादन के लिए कीटनाशकों का सुरक्षित व उचित उपयोग जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन धनोटू में आज किया जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:58 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:58 AM (IST)
धनोटू में बासमती धान उत्पादन, कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता कार्यशाला आज
कीटनाशकों का सुरक्षित व उचित उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन धनोटू में आज किया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्विविद्यालय, प्रसार शिक्षा निदेशालय के कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा की ओर से बासमती धान उत्पादन के लिए कीटनाशकों का सुरक्षित व उचित उपयोग जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन धनोटू में आज किया जा रहा है।

कार्यशाला में कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे हैं, जबकि प्रसार निदेशक प्रो. मधुमीत सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जबकि कृषि विवि के निदेशक शोध प्रो. दिनेश कुमार वत्स बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी केवीके कांगड़ा के कार्यक्रम समन्वयक संजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि साढ़े दस बजे पंजीकरण होगा, 11 बजे तकनीकी सत्र होगा, 12 बजे मुख्यमंत्री का स्वागत, सवा बारह बजे डा. अजय श्रीवास्तव प्रभारी वैज्ञानिक धान एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र मलां की ओर से संबोधन होगा, इसके बाद पौने एक बजे डा. रितेश शर्मा वैज्ञानिक बासमती निर्यात विकास संस्थान की ओर से संबोधन होगा। शोध निदेशक प्रो. दिनेश कुमार पौने एक बजे संबोधित करेंगे। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. मधुमीत सिंह सवा एक बजे संबोधित करेंगे। कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौदरी एक बजकर पच्चीस मिनट पर अपना संभाषण देंगे।

केंद्रीय विश्‍वद्यिालय में संवैधानिक अधिमिलन सप्ताह आज से

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय में संवैधानिक अधिमिलन सप्ताह आज से मनाया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का कश्मीर अध्ययन केंद्र 22 से 28 अक्तूबर 2021 तक, जम्मू-कश्मीर के संवैधानिक अधिमिलन के उपलक्ष्य में संवैधानिक अधिमिलन सप्ताह का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित इस व्याख्यानमाला में जम्मू-कश्मीर के अधिमिलन पर विशेषज्ञता रखने वाले शीर्षस्थ विद्वान सहभागिता कर रहे हैं। व्याख्यानमाला में प्रतिदिन सायं 3.00 बजे से विषय-विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। संवैधानिक अधिमिलन सप्ताह की ‘थीम: एकीकरण के विविध पक्ष’ रखा गया है।

इस कार्यक्रम में 22 अक्तूबर को जम्मू- कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर, 23 को प्रो. शांतिश्री पंडित, 24 प्रो. आशुतोष कुमार, 25 को प्रो. जिगर मोहम्मद, 26 को संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, 27 को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल और 28 को बौद्ध भारतीय ज्ञान विश्वविद्यालय, सांची की कुलपति प्रो. नीरजा अरुण गुप्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता करेंगे। यह जानकारी कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक डा. मलकीत सिंह ने दी।

chat bot
आपका साथी