सेना भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

army soldier recruitment result सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर की ओर से सेना भर्ती के क्लर्क एवं एसकेटी वर्ग की सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:57 AM (IST)
सेना भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
सेना भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

जेएनएन, पालमपुर। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने जिला चंबा में अक्तूबर माह में आयोजित सेना भर्ती के क्लर्क व एसकेटी वर्ग की सामान्य प्रवेश परीक्षा 27 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में ली थी। शुक्रवार को सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल रामाकृषणन ने बताया परीक्षा को 36 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण किया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जरूरी कागजात सहित 26 फरवरी को सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में उपस्थित होना होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को साथ में दसवीं व जमा दो का प्रमाणपत्र, ऑनलाइन बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र, ऑनलाइन डोगरा प्रमाणपत्र, ऑनलाइन जाति प्रमाणपत्र, ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र, संबंधित माइनियोरिटी प्रमाणपत्र, ओपन स्कूल से परीक्षा पास करने वालों को एनओएस से प्रमाणपत्र की दो-दो प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा वोर्ड की वेरिफिकेशन के लिए तय फीस भी जमा करवानी होगी। उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर निम्न हैं।270119/47003, 47011, 47017,47020,47022, 47025, 47031,47037,47038, 47039, 47041, 47043,47044,47048,47051,47055, 47059,47060,47061,47063,47071, 47072,47073,47077,47082,47083, 47090,47096,47107,47112,47113, 47117,47118,47124,47130, 270119/ 47075। नोट : परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में सावधानी बरती गई है। लेकिन त्रुटि के लिए दैनिक जागरण जिम्मेदार नहीं होगा

chat bot
आपका साथी