खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर हो नियुक्तियां नहीं तो धरना प्रदर्शन करेगा शिक्षक संघ

खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर स्टाफ की नियुक्ति न हुई तो अध्यापक संघ धरना देगा। अध्यापक संघ स्टाफ की कमी व रिक्त पड़े पदों को लेकर तलख हो गया है और आगामी रणनीति तैयार कर ली है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:38 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 11:38 AM (IST)
खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर हो नियुक्तियां नहीं तो धरना प्रदर्शन करेगा शिक्षक संघ
खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर स्टाफ की नियुक्ति न हुई तो अध्यापक संघ धरना देगा।

ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर स्टाफ की नियुक्ति न हुई तो अध्यापक संघ धरना देगा। अध्यापक संघ स्टाफ की कमी व रिक्त पड़े पदों को लेकर तलख हो गया है और आगामी रणनीति तैयार कर ली है। खुंडिया प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय में स्टाफ न होने को लेकर अध्यापक संघ जिला कांगड़ा के महासचिव राजिंदर कुमार तथा देहरा खंड के उपाध्यक्ष भीम सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक खंड शिक्षा कार्यालय खुडियां में खाली पड़े पदों को दो सप्ताह के अंदर शीघ्र अतिशीघ्र न भरा गया तो अध्यापक संघ उपनिदेशक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएगा।

सरकार द्वारा अधीक्षक ग्रेड टू के आदेश 25 अगस्त 2021 को खुडियां कार्यालय के लिए हुए हैं। उन्होंने सभी तक खुंडिया कार्यालय में हाजिरी नहीं दी है। अगर वो खुंडिया में अपनी जॉइनिंग नहीं देना चाहते हैं तो उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को जॉइनिंग ऑर्डर दिए जाएं। अध्यापक संघ देहरा खंड के उपाध्यक्ष भीम सिंह राणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो सप्ताह के भीतर खुंडिया शिक्षा खंड कार्यालय में पूरा स्टाफ नियुक्त नहीं किया गया तो जिला कांगड़ा अध्यापक संघ उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगा । इस अवसर पर गुरबख्श सिंह, दविंदर सिंह, संजय राणा, होशियार सिंह, पूर्ण चन्द, पंकज कुमार, सुरेश कुमार, विपन कुमार, मनोहर लाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी