जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक करें आनलाइन आवेदन

JNV Admission जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के प्रधानाचार्य ने बताया कक्षा छठी में दाखिले के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रक्रिया 22 अक्‍टूबर से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:32 AM (IST)
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक करें आनलाइन आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

धर्मशाला, जेएनएन। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के प्रधानाचार्य ने बताया कक्षा छठी में दाखिले के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रक्रिया 22 अक्‍टूबर से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। दाखिले के लिए विद्यार्थी का पांचवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया दाखिले के लिए 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं और एक-तिहाई सीटें केवल छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया दाखिले के लिए 10 अप्रैल, 2021 को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थी नवोदय विद्यालय वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी