प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक मदद का मौका, पढ़ें पूरी खबर

Prime Minister Scholarship Scheme सैनिक कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 04:01 PM (IST)
प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक मदद का मौका, पढ़ें पूरी खबर
प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक मदद का मौका, पढ़ें पूरी खबर

धर्मशाला, जेएनएन। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग की ओर से प्रोफेशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत आर्किटेक्चर, बीई, बीटेक, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर एंड फिशरी, एप्लाइड आट्र्स एंड क्राफ्ट्स, कंप्‍यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेस्टिकल, मेडिकल, पत्रकारिता एंड मास कम्यूनिकेशन, मीडिया एजुकेशन, टीचर्स ट्रेनिंग, लॉ एवं बीसीआइ कोर्स और अन्य इंटीग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। उपनिदेशक सैनिक कल्याण स्कवाडर्न लीडर मनोज राणा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया यह कोर्स संबंधित सरकारी नियामक निकायों, यूजीसी, एमएचआरडी, एआइसीटीइ, एमसीआइ, डीसीआइ से मान्यता प्राप्त हैं।

उन्होंने कहा सैनिक कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिये विस्तृत जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया इसके लिए योग्य पूर्व सैनिक 15 नवंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया आवेदनकर्ता आवेदन करने के उपरांत आवेदन पत्र का प्रिंट आउट व सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों की छायाप्रति व मूल दस्तावेजों सहित किसी भी कार्य दिवस पर स्वीकृति करवाने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय धर्मशाला में स्वयं उपस्थित हों। ऑनलाइन आवेदन जांच करवाने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

chat bot
आपका साथी