Himachal Apple Season : हिमाचल में सेब कार्टन महंगा, केंद्र सरकार ने पैकेजिंग सामग्री पर बढ़ाया छह फीसद जीएसटी

Himachal Apple Season हिमाचल प्रदेश में सेब कार्टन महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने पैकेङ्क्षजग सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 से 18 फीसद तक कर दिया है। छह फीसद की बढ़ोतरी का असर बागवानों पर भी हुआ है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:30 PM (IST)
Himachal Apple Season : हिमाचल में सेब कार्टन महंगा, केंद्र सरकार ने पैकेजिंग सामग्री पर बढ़ाया छह फीसद जीएसटी
केंद्र सरकार ने पैकेजिंग सामग्री पर बढ़ाया छह फीसद जीएसटी, सेब कार्टन महंगा। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Apple Season, हिमाचल प्रदेश में सेब कार्टन महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने पैकेङ्क्षजग सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 से 18 फीसद तक कर दिया है। छह फीसद की बढ़ोतरी का असर बागवानों पर भी हुआ है। हालांकि अब सेब सीजन समाप्ति की ओर है। फिर भी लाखों पेटी अभी बाजार में पहुंचनी है। बागवानों के अनुसार एक कार्टन चार से साढ़े चार रुपये तक महंगा हो गया है। पहले जो कार्टन 62 से 75 रुपये तक मिलता था, अब इसमें साढ़े चार रुपये तक की और बढ़ोतरी हुई है। अगले साल इससे हिमाचल प्रदेश के लाखों परिवार प्रभावित होंगे।

इस साल दाम

इस बार हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विधायन एवं विपणन निगम (एचपीएमसी) ने प्रति बीस किलो के सफेद कार्टन के दाम 60 से 70 रुपये निर्धारित किए गए थे। ब्राउन कागज के कार्टन 54 से 62 रुपये में तय किए गए थे। इससे पहले 2020 में कंपनियों ने सफेद कार्टन 55 से 60 रुपये और ब्राउन कार्टन 47 से 58 रुपये में उपलब्ध करवाया था। एचपीएमसी ने इस बार 17 कंपनियों को कार्टन आपूर्ति का काम सौंपा था।

सेब बागवानों पर जीएसटी की मार पड़ी है। छह फीसद जीएसटी बढ़ाने और इसे पहली अक्टूबर से लागू करने से साढ़े चार रुपये प्रति कार्टन ज्यादा दाम हो गए हैं। अब बागवान चाहे कंपनियों से कार्टन लें या एचपीएमसी से, दाम में बढ़ोतरी हो गई है।

-संजय चौहान, महासचिव, किसान संघर्ष समिति

chat bot
आपका साथी