शिक्षकों पर टिप्पणी के खिलाफ माफी मांगें मंत्री महेंद्र सिंह

संवाद सहयोगी नूरपुर हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एचजीसीटीए) ने जल शक्ति मंत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 05:01 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 05:01 AM (IST)
शिक्षकों पर टिप्पणी के खिलाफ माफी मांगें मंत्री महेंद्र सिंह
शिक्षकों पर टिप्पणी के खिलाफ माफी मांगें मंत्री महेंद्र सिंह

संवाद सहयोगी, नूरपुर : हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एचजीसीटीए) ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध किया है।

संघ ने कहा है कि मंत्री को अध्यापकों के बजाय अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार जसरोटिया, उपाध्यक्ष डा. ओपी ठाकुर, सचिव डा. राम लाल शर्मा, सह सचिव डा. सतीश ठाकुर व प्रो. अनित शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अध्यापकों ने सरकार के प्रत्येक आदेश को मानकर बच्चों को उच्च शिक्षा देने, समाज को जागरूक करने तथा प्रदेश के बैरियरों पर ड्यूटी देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ठाकुर महेंद्र सिंह को याद होना चाहिए कि समाज में अध्यापक वर्ग का अहम रोल है और इसे कभी भी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि छह जुलाई को प्राध्यापक काले बिल्ले लगाकर विरोध करेंगे।

........................

प्रवक्ता संघ ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : स्कूल प्रवक्ता संघ ने भी मंत्री की टिप्पणी का विरोध जताया है। साथ ही कहा है कि मंत्री ने अपने बयान को वापस ले नहीं लिया तो संघ सड़क पर उतरकर विरोध जताएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, महासचिव संजीव ठाकुर, संगठन सचिव राजेश सैणी, वित्त सचिव धीरज व्यास, प्रेस सचिव राजन शर्मा, चेयरमैन विनोद बन्याल पंजाब कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन रजनीश राणा, उप-प्रधान विकास रत्तन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, ऊना जिला प्रधान संजीव पराशर, हमीरपुर के जिला उप प्रधान डा. सुरेश कुमार, बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, मंडी के जिला रंगीला ठाकुर, जिला शिमला के प्रधान लोकेंद्र नेगी जिला कांगड़ा के प्रधान राकेश भड़वाल चम्बा के प्रधान दीप सिंह, सिरमौर के प्रधानं सुरेंद्र पुंडीर, सोलन के प्रधान चंद्र देव ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री महेंद्र ठाकुर ने शिक्षकों का अपमान किया है।

...................

प्राथमिक शिक्षक संघ भी बिफरा

संवाद सूत्र, कोटला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कोटला के समस्त पदाधिकारियों ने बैठक कर मंत्री महेंद्र सिंह के बयान की निंदा की है। संघ के खंड अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, महासचिव अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार राणा, कोषाध्यक्ष सलिद्र सिंह, जिला उपप्रधान केवल सिंह, दविद्र गुलेरिया, राजीव पठानिया, कुलदीप सिंह, जगदेव जसरोटिया, रमन कुमार, नीलकमल सिंह, संग्राम सिंह, संजय कुमार, अजय कुमार, मुनीष कुमार, कर्ण सिंह, सुरिद्र कुमार, विनय कुमार, जसवीर सिंह व मलकीयत सिंह कहा कि मंत्री इस संबंध में माफी मांगें।

..................

मंत्री के बयान पर जताई आपत्ति

संवाद सहयोगी, नूरपुर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नूरपुर की आमसभा की बैठक भड़वार में हुई और इसमें 45 अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान जल शक्ति मंत्री के बयान की निंदा की गई। बैठक में पीटीएफ प्रधान मुल्तान सिंह, महासचिव मुल्ख राज, वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कनोजिया, मुख्य सलाहकार अश्वनी शर्मा, मीडिया प्रभारी परवीन कुमार, मुख्य लेखाकार कश्मीर चंदेल, जिला के मुख्य सलाहकार कमल भारद्वाज, एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रधान अजय प्रजापति, पीटीएफ के पूर्व प्रधान अजय सहोत्रा, बीआरसीसी नूरपुर शैलेंद्र, विपन कौशल, हैपी व कश्मीर चौधरी ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी