जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 15 तिब्बतियों समेत 69 लोग संक्रमित

पिछले चार दिन से निर्वासित तिब्बती संसद के डिपार्टमेंट आफ इंफार्मेशन एंड इंटरनेशन रिलेशन (डीआइआइआर) स्टाफ के कर्मचारी संक्रमित हो रहे थे। अब तिब्बतियों के ही नोरबुलिंका संस्थान सिद्धपुर के लोग भी वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:03 AM (IST)
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 15 तिब्बतियों समेत 69 लोग संक्रमित
अब तिब्बतियों के ही नोरबुलिंका संस्थान सिद्धपुर के लोग भी वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। पिछले चार दिन से निर्वासित तिब्बती संसद के डिपार्टमेंट आफ इंफार्मेशन एंड इंटरनेशन रिलेशन (डीआइआइआर) स्टाफ के कर्मचारी संक्रमित हो रहे थे। अब तिब्बतियों के ही नोरबुलिंका संस्थान सिद्धपुर के लोग भी वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आए हैं। मंगलवार को 15 तिब्बतियों समेत जिलेभर में 69 लोग संक्रमित हुए हैं। साथ ही दो ने दम भी तोड़ा है। डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन धमेटा के 78 वर्षीय व मैला जयसिंहपुर के 75 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ा है।

संक्रमित हुए लोग तियारा, जयसिंहपुर, मस्सल, मलां, त्रिंड, लोअर लंबागांव, बल्ला, खज्जियां, बासा, नेरटी, सकड़ी, नूरपुर, मझैरना, संसाल, टांडा, वार्ड सात पालमपुर, राजोल, खुंडियां, जलपेहड़ मंडी, उस्तेहड़, रवि नर्सिंग हास्टल टांडा, रजेहड़, फतेहपुर, मनोग, योल कैंट, बनूरी, जवाली, सुंगल, तोतारानी, डिपो बाजार धर्मशाला, धर्मशाला, लाहट, पालमपुर व गुजेहड़ा क्षेत्रों के हैं।

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 393 हो गई है। प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क और सजग है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। खांसी व बुखार के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं।

chat bot
आपका साथी