पालमपुर में मनाया एंटी रेबीज दिवस

संवाद सहयोगी पालमपुर कृषि विवि के अंतर्गत जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:45 PM (IST)
पालमपुर में मनाया एंटी रेबीज दिवस
पालमपुर में मनाया एंटी रेबीज दिवस

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कृषि विवि के अंतर्गत जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय तथा रोटरी क्लब पालमपुर ने संयुक्त रूप से विश्व एंटी रेबीज दिवस पर सोमवार को टीकाकरण शिविर लगाया। इसमें पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा. मनदीप शर्मा ने घरेलू श्वान को प्रथम टीका लगाकर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में विभिन्न प्रजातियों के 46 घरेलू श्वानों को टीके लगवाए गए व निशुल्क शैंपू तथा सप्लीमेंट वितरित किए गए। विभागाध्यक्ष डा. आदर्श कुमार ने बताया कि शिविर के अलावा भी लोग रोटरी जिला-3070 के स्थायी प्रकल्प रोटरी अगेंस्ट रेबीज एक्सपोजर (रेयर) के अंतर्गत किसी भी शुक्रवार को कालेज में सुबह 10 से 12 बजे के बीच अपने श्वान को नि:शुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण करवा सकते हैं। इस शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. आदर्श कुमार, सचिव ऋषि संग्राय, निदेशक डा. जितेंद्र पाल, रोट्रेक्ट क्लब पालमपुर अध्यक्ष साहिल चित्रा, पशु पालन विभाग से डा. अजय कटोच, डा. अमित सिगला, डा. अंकुर शर्मा व डा. अतुल गुप्ता ने सेवाएं प्रदान कीं।

chat bot
आपका साथी