Anti Covid Serum: हिमाचल प्रदेश के कसौली में बनेगी एंटी कोविड सीरम, वायरस को सीधे करेगी खत्‍म

Anti Covid Serum हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में अब कोरोना की दवा बनेगी। केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआइ) कसौली कोविड एंटी सीरम बनाने पर अनुसंधान कर रहा है। तीन ट्रायल बैच तैयार हो गए हैं। पुणे में वायरस के साथ ट्रायल बैच की टेस्टिंग होगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:16 AM (IST)
Anti Covid Serum: हिमाचल प्रदेश के कसौली में बनेगी एंटी कोविड सीरम, वायरस को सीधे करेगी खत्‍म
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में अब कोरोना की दवा बनेगी।

सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। Anti Covid Serum, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में अब कोरोना की दवा बनेगी। केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआइ) कसौली कोविड एंटी सीरम बनाने पर अनुसंधान कर रहा है। तीन ट्रायल बैच तैयार हो गए हैं। इन्हें वायरस की न्यूट्रलाइजेशन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआइवी) पुणे भेजा जाएगा। इससे पता चलेगा कि यह दवा वायरस को निष्क्रिय करने में कितनी कारगर है। पुणे में वायरस के साथ ट्रायल बैच की टेस्टिंग होगी। वहां पर इसके सफल होने के बाद बैच पर प्री-क्लीनिकल एनिमल टेस्टिंग जिसे टॉक्सीक्लोजिकल स्टडीज भी कहते हैं, की प्रक्रिया होगी। इसमें जानवरों पर हाई डोज देकर टेस्टिंग की जाएगी।

दोनों की सफलता के बाद सीआरआइ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) को अप्रोच करेगा। उसके बाद क्लीनिकल ट्रायल के लिए बैच आइसीएमआर को दिया जाएगा। यह प्रोडक्ट आइसीएमआर के लिए बनाया जा रहा है। इसलिए इसे आइसीएमआर-सीआरआइ कोविड एंटी सीरम नाम दिया गया है।

क्लीनिकल ट्रायल के पास होने के बाद संस्थान की प्रोडक्शन में एक और नया उत्पाद शामिल हो जाएगा। सीआरआइ कसौली को कई तरह की एंटी सीरम बनाने के लिए जाना जाता है। संस्थान एंटी रैबीज सीरम, एंटी स्नेक वेनम सीरम व डिप्थीरिया एंटी टॉक्सिन सीरम तैयार करता है।

कोरोना के गंभीर रोगियों को लगेगा सीरम

कोविड एंटी सीरम कोरोना के उन रोगियों को लगेगा जो अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती होंगे। यह कोरोना वैक्सीन की तरह हर किसी को नहीं दिया जाएगा। कोविड एंटी सीरम बनाने के लिए सीआरआइ व इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के नेशनल इंस्टीट््यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआइवी) पुणे के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है।

एंटी सीरम वायरस को सीधे करता है खत्म

संस्थान के एंटी सीरा सेक्शन में घोड़ों से खून लेकर एंटी सीरम के टीकों को विकसित किया जाता है। एंटी सीरम एक रक्त सीरम है जिसमें एक वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी होते हैं, जो संक्रमण को रोकने या इलाज करने के लिए इंजेक्ट किए जाते हैं। सांप व कुत्तों के काटने पर वैक्सीन लगाने से पहले एंटी स्नेक वेनम सीरम व एंटी रैबीज सीरम के टीके लगाए जाते हैं। एंटी सीरम सीधे शरीर में जाकर रैबीज के वायरस को खत्म करना शुरू कर देता है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगता, जबकि वैक्सीन शरीर में जाकर पहले एंटीबॉडी तैयार करती है।

chat bot
आपका साथी