चिंतपूर्णी मुबारिकपुर मार्ग पर लगेंगे ANPR कैमरे, वाहन चालकों पर लगेगी लगाम, सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त

ANPR Camera In Una चिंतपूर्णी मुबारिकपुर मार्ग पर एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस विभाग मंदिर न्यास की ओर से दिए गए 22 लाख रुपयों से यह व्‍यवस्‍था करेगा। चिंतपूर्णी में अब जल्दी ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:40 AM (IST)
चिंतपूर्णी मुबारिकपुर मार्ग पर लगेंगे ANPR कैमरे, वाहन चालकों पर लगेगी लगाम, सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त
चिंतपूर्णी मुबारिकपुर मार्ग पर एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे।

भरवाईं, संजीव ठाकुर। ANPR Camera In Una, चिंतपूर्णी मुबारिकपुर मार्ग पर एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस विभाग मंदिर न्यास की ओर से दिए गए 22 लाख रुपयों से यह व्‍यवस्‍था करेगा। चिंतपूर्णी में अब जल्दी ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा। मुबारिकपुर से चिंतपूर्णी तक कई जगह पर पुलिस विभाग द्वारा आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे रात को भी किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट को पढ़ने की क्षमता रखते हैं।

वहीं इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में यह एएनपीआर कैमरे ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करेंगेग। जिससे चालान की डिटेल वाहन के मालिक के नंबर पर आ जाएगी और अगर वाहन मालिक इसका भुगतान नहीं करेगा तो उसको वाहन की पासिंग करवाने में दिक्कत आएगी। यह चालान उसकी आरसी के साथ स्टैंड करेगा।

गगरेट में बनेगा सब कंट्रोल रूम

गगरेट में जल्द ही टाहलीवाल की तरह सब कंट्रोल रूम बनेगा। एसपी ऊना अर्जित सेन ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि अभी अम्‍ब, चिंतपूर्णी, भरवाईं व गगरेट के क्षेत्र में जो भी आइटीएमएस सिस्टम लगाया जाएगा, उसके लिए गगरेट में सब कंट्रोल रूम बनेगा। टाहलीवाल में कंट्रोल रूम बन कर तैयार हो गया है। वहीं ऊना में हमारा मुख्य कंट्रोल रूम है, जिसमें 22 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज हम वहीं बैठ कर चेक कर सकते है। एसपी अर्जित सेन ने बताया धीरे धीरे अम्‍ब, गगरेट, चिंतपूर्णी में सब कंट्रोल बनाकर सिस्टम को  ऊना के साथ जोड़ दिया जायेगा। जिससे पुलिस वहीं से सारे क्षेत्र पर नजर रख सकती है। वहीं सिस्टम से अटैच एएनपीआर कैमरे पुलिस द्वारा गगरेट बार्डर पर लगने से ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

क्‍या कहते हैं डीसी

डीसी ऊना राघव शर्मा का कहना है मुबारिकपुर चिंतपूर्णी  में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए पुलिस विभाग को 22 लाख का बजट दिया गया है। बाकी यह सिस्टम लागू होने से मैन पावर की कमी भी दूर होगी। वहीं एएनपीआर कैमरे लगने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। इस प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए एसपी ऊना द्वारा कार्य शुरू करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी