शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 से

जागरण संवाददाता धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में तीसरी पांचवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि तीसरी के विद्यार्थियों की परीक्षा 18 से 22 दिसंबर पांचवीं की 18 से 22 दिसंबर व आठवीं की परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह 9.45 से 1.00 बजे तक रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 01:17 AM (IST)
शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, 
पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 से
शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 से

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि तीसरी के विद्यार्थियों की परीक्षा 18 से 22 दिसंबर, पांचवीं की 18 से 22 दिसंबर व आठवीं की परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह 9.45 से 1.00 बजे तक रहेगा।

.

डेटशीट

तीसरी कक्षा

तिथि, दिवस, विषय

18 दिसंबर, शनिवार, गणित

20 दिसंबर, सोमवार, पर्यावरण शिक्षा

21 दिसंबर, मंगलवार, अंग्रेजी

-22 दिसंबर, बुधवार, हिदी। पांचवीं कक्षा

तिथि, दिवस, विषय

-18 दिसंबर, शनिवार, अंग्रेजी।

-20 दिसंबर, सोमवार, पर्यावरण शिक्षा

-21 दिसंबर, मंगलवार, गणित

-22 दिसंबर, बुधवार , हिदी

.

आठवीं कक्षा

तिथि, दिवस, विषय

-17 दिसंबर, शुक्रवार, अंग्रेजी

-18 दिसंबर, शनिवार, संस्कृत

-20 दिसंबर, सोमवार, गणित

-21 दिसंबर, मंगलवार, कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू।

-22 दिसंबर, बुधवार, विज्ञान

-23 दिसंबर, वीरवार, सामाजिक विज्ञान

-24 दिसंबर, शुक्रवार, हिदी

-27 दिसंबर, सोमवार, हिमाचल की लोक संस्कृति और योग

chat bot
आपका साथी