हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी की नई इकाई का गठन, अनिल कुमार बनाए गए वरिष्‍ठ उपप्रधान

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी इकाई का गठन जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक श्री अश्वनी पंडित अन्य संरक्षक के रूप में निखिलेश लवलीन भारत कश्यप हुकमचंद दिनेश ठाकुर हुकम चंद अच्छरू राम को शामिल किया गया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:01 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:01 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी की नई इकाई का गठन, अनिल कुमार बनाए गए वरिष्‍ठ उपप्रधान
हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी इकाई का गठन जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी की अध्यक्षता में किया गया।

मंडी, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी इकाई का गठन जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक श्री अश्वनी पंडित, अन्य संरक्षक के रूप में निखिलेश , लवलीन , भारत कश्यप, हुकमचंद, दिनेश ठाकुर, दिलीप कुमार, किशोरी लाल, डाक्टर लेखराज, प्रेम पाल , हुकम चंद, अच्छरू राम को शामिल किया गया। मुख्य सलाहकार अनिल ठाकुर तथा अन्य सलाहकार के रूप में नरेश शर्मा, मनोहर गोयल, देवकीनंदन, खूब राम, लाभ सिंह, प्रकाश चंद, आनंद शर्मा, दीनानाथ तथा मनोज कुमार को शामिल किया गया है।

श्री रंगीला राम को चीफ मेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गई सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अनिल कुमार, विजय शर्मा, ललित , अजय ठाकुर, संजय तथा ललित ठाकुर को चुना गया है। वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सुरेश कुमार, भूपसिंह, राजेश राव, रमेश कुमार, भूपेंद्र, विनय कुमार तथा सत्येंद्र शर्मा को चुना गया है। जनरल सेक्रेटरी जयराम शर्मा तथा मुख्य वक्ता इंद्र सिंह को चुना गया है। वित्त सचिव का दायित्व देवेंद्र कुमार को सौंपा गया है। संगठन का मुख्य सचिव कमलेश कुमार को चुना गया है। संगठन सचिव का दायित्व डोले राम, हरीश कुमार, हरीश जमवाल, रमेश कुमार तथा विजय ठाकुर को दिया गया।

प्रवक्‍ता संघ मंडी के जिलाध्‍यक्ष राजेश सैणी ने कहा कि मुख्य सचिव मुख्यालय सुख राम, जगदीश, कपिल व नरेश ठाकुर को बनाया गया है। मुख्य वेव सचिव विपिन सैनी, मुख्य कानूनी सलाहकार सूरज भाटिया, एक्शन कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुख्य ऑडिटर करूण,

चीफ प्रेस सेक्रेट्री उमेश कुमार तथा प्रेस सचिव के रूप में कर्म सिंह ठाकुर, युधिस्टर राणा तथा रश्मि सोनी को चुना गया है। महिला विंग की मुख्य सलाहकार पूनम पांडे, सलाहकार आरती व शकुंतला सैनी महिला विंग की अध्यक्षा ललीता व उपाध्यक्ष भारती कपूर, कामना व शकुंतला वर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा जिला प्रवक्ता मंडी एग्जीक्यूटिव कमेटी व विभिन्न ब्लाकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव का भी गठन किया गया है। जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी द्वारा प्रवक्ताओं की समस्त मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। यह जानकारी जिला प्रेस सचिव कर्म सिंह ठाकुर द्वारा दी गई।

chat bot
आपका साथी