पायलट की ड्यूटी खत्म, विमान उड़ाने से इन्कार

पायलट की डयूटी खत्म होने के चलते सोमवार को कांगड़ा हवाई अड्डा से एयर इंडिया का विमान दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाया।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:35 PM (IST)
पायलट की ड्यूटी खत्म, विमान उड़ाने से इन्कार
पायलट की ड्यूटी खत्म, विमान उड़ाने से इन्कार

संवाद सहयोगी, गगल : पायलट की ड्यूटी खत्म होने के कारण सोमवार को कांगड़ा हवाई अड्डा से एयर इंडिया का विमान उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण दिल्ली जाने वाले 32 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों का कहना है उन्होंने दिल्ली जरूरी पहुंचना था। लेकिन उड़ान न होने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। एयर इंडिया को अतिरिक्त पायलट का प्रबंध करना चाहिए ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। इससे पहले 19 जुलाई को भी पायलट की ड्यूटी खत्म होने के कारण विमान ने उड़ान नहीं भरी थी।

उस समय 34 यात्री परेशान हुए थे। एयर इंडिया का विमान दोपहर करीब सवा तीन बजे कांगड़ा हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरता है। सोमवार को इस विमान में जाने के लिए 32 लोगों ने बु¨कग करवाई थी। तीन बजे एयर इंडिया के पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई और उसने विमान उड़ाने से इन्कार कर दिया। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। एयरपोर्ट निदेशक सोनम नोरबू ने बताया यात्रियों को एयरपोर्ट में ठहरने का प्रबंध कर दिया है। मंगलवार को विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

chat bot
आपका साथी