जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कृषि वि‍श्‍वविद्यालय पालमपुर तीन दिन के लिए बंद

Palampur University हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दरअसल जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 249 मामले सामने आए थे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:13 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:48 PM (IST)
जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कृषि वि‍श्‍वविद्यालय पालमपुर तीन दिन के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दरअसल जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 249 मामले सामने आए थे। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने बताया विश्‍वविद्यालय को बंद किया गया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में एक्टिव केस छह हजार से ऊपर हो गए हैं।

हालांकि पहले विश्‍वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले आने की अफवाह के कारण गलत जानकारी प्रेषित हो गई थी। कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। यहां टीकाकरण अभियान चला हुआ है व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन संस्‍थान को बंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी