कांगड़ा के निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग दंपती कोरोना पॉजिट‍िव, डॉक्‍टर सहित 41 लोग आए हैं संपर्क

Kangra Corona Update उपमंडल कांगड़ा में मुंबई से लौटा एक दंपती कोरोना संक्रमित पाया गया है। दंपती कांगड़ा के एक निजी अस्तपाल में उपचाराधीन था।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:41 AM (IST)
कांगड़ा के निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग दंपती कोरोना पॉजिट‍िव, डॉक्‍टर सहित 41 लोग आए हैं संपर्क
कांगड़ा के निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग दंपती कोरोना पॉजिट‍िव, डॉक्‍टर सहित 41 लोग आए हैं संपर्क

कांगड़ा, जेएनएन। उपमंडल कांगड़ा में मुंबई से लौटा एक दंपती कोरोना संक्रमित पाया गया है। दंपती कांगड़ा के एक निजी अस्तपाल में उपचाराधीन था व यहां कोरोना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटि‍व पाई गई है। 10 अगस्त को 90 वर्षीय बुजुर्ग को इलाज के कांगड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।, जबकि उनकी 72 वर्षीय पत्‍नी भी साथ थी। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया निजी अस्तपाल में इलाज के लिए दाखिल बुजुर्ग व उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर निजी अस्पताल का एक फ्लोर व कमरें को सील कर दिया है।

उन्होंने बताया कोरोना संक्रमित बुजुर्ग दंपती 25 जुलाई को मुंबई से देहरा लौटे थे और 14 दिन तक होम क्वारंटाइन थे। लेकिन बुजुर्ग व्‍यक्‍ित की तबीयत खराब होने पर उन्‍हें देहरा से कांगड़ा के निजी अस्पताल में 10 अगस्त को दाखिल करवाया गया था। अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ सहित 14 लोग बुजुर्ग दंपती के सीधे संपर्क में आए थे, जबकि 27 लोग अस्थायी संपर्क में आए थे।

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग दंपती को इलाज के लिए तुरंत धर्मशाला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया है। उन्हाेंने बताया कुल 41 लोगों को आइसोलेट किया गया है और नियमानुसार सभी की कोरोना जांच करवाई जाएगी। निजी अस्पताल के एक हिस्से सहित एक कमरे को पूर्णतया सैनिटाइज कर दिया गया है। निजी अस्पताल में बाहर से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है और अंदर ठहरे व्यक्तियों व स्टाफ की जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी